खराब फील्डिंग के कारण कट गया यशस्वी जायसवाल का पत्ता? टीम के कोच ने दिए बड़े संकेत

भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग चर्चा में रही। चार कैच टपकाने के बाद अब उनका प्लेइंग-XI में बने रहना मुश्किल लग रहा है। वहीं, एक गेंदबाज के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने टीम चयन को लेकर इशारा दे दिया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत के लिए निराशाजनक रहा। पांच विकेट से हार के बाद फील्डिंग एक बड़ा कारण मानी जा रही है। इस हार में सबसे ज्यादा आलोचना झेल रहे हैं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने पहले मुकाबले में चार आसान कैच टपकाए थे। वहीं अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट से पहले कुछ कड़े फैसले ले सकती है और यशस्वी जायसवाल को फिलहाल फील्डिंग से ब्रेक मिल सकता है।

पहले टेस्ट में जब इंग्लैंड बैकफुट पर था, तब भारतीय फील्डरों ने कई मौके गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल चार कैच छोड़े, जो मैच के नतीजे को प्रभावित करने वाले साबित हुए।

क्या यशस्वी जायसवाल को दिया जाएगा आराम?

दरअसल विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी एक आसान कैच छोड़ा, लेकिन यशस्वी की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा निराश किया। गली की पोजीशन पर वह पूरे मैच में संघर्ष करते दिखे थे। वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी को उस पोजीशन से हटाया जा सकता है और उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है। टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा है कि टीम अब गली या शॉर्ट लेग जैसे अहम पोजीशन पर ज्यादा अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है। उन्होंने साफ किया कि यशस्वी के हाथों में दर्द भी है और उनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है। ऐसे में फिलहाल उन्हें फील्डिंग से राहत दी जा सकती है।

इस गेंदबाज पर भी तलवार लटकी

दरअसल सिर्फ यशस्वी ही नहीं, बल्कि एक गेंदबाज पर भी दूसरे टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पहले टेस्ट में दो विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी से टीम को ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वह बल्लेबाजी और फील्डिंग में कोई योगदान नहीं दे सके। कोच डोशेट ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर बदलाव कर सकती है और कुछ प्लेयर रोटेशन की प्रक्रिया में बाहर भी हो सकते हैं।

वहीं खबरें हैं कि रविंद्र जडेजा की जगह किसी स्पेशलिस्ट गेंदबाज या फिर बैटिंग ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है। टीम मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना चाहती है क्योंकि इंग्लैंड की आक्रामक बैटिंग शैली के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को मदद चाहिए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News