central employee news की खबरें

minimum wage

Central Employee DA Hike : मार्च की सैलरी में 42 फीसदी महंगाई भत्ते के भुगतान होने की संभावना है, इसमें कुल मिलाकर 1440 रुपए का भुगतान अलग से होगा, पे-बैंड तीन पर कुल बढ़ोतरी 720 रुपए प्रति महीना भी होनी है।

state government

7th Pay Commission: इसके तहत कर्मचारी स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम के नाम पर 10,000 रुपए ले सकते है और इस पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। इसे 31 मार्च तक कभी खर्च किया जा सकता है।

minimum wage

7th Pay Commission Employee DA Hike : अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है तो 38% के दर से DA 21,280 रुपये मिलता है। 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह यह 23,520 रुपये हो जाएगा। सालाना 26,880 रुपये का फायदा होगा।

orop

7th Pay Commission 18 Month DA Arrears : लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) ।लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये ।

state government

अगर इसे 3.00 या 3.68 फीसदी तक बढाया गया तो बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर सीधे 21000 या 26000 हो जाएगी। इसका लाभ 53 लाख कर्मचारियों को होगा।

employees loan

Employees DA Hike 2023: 31 मार्च से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन मिल सकता है।इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में कुल ₹720 प्रति और अधिकतम सैलरी रेंज के कर्मचारियों के लिए ₹2276 प्रति महीने की दर से वृद्धि तय है।

state government

7th Pay Commission : वर्तमान में कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है और वृद्धि के बाद 41 या 42 प्रतिशत हो सकता है।  इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में कुल ₹720 प्रति और अधिकतम सैलरी रेंज के कर्मचारियों के लिए ₹2276 प्रति महीने की दर से वृद्धि तय है।

orop

7th Pay Commission 2023 : लेवल-1 के कर्मचारियों का 11,880 रुपए से लेकर 37,554, लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) और लेवल-14 (पे-स्केल) को 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का एरियर बकाया है।

government employees

7th Pay Commission: गाइडलाइन के मुताबिक इसमें तीन कैटेगरी एक्स, वाई और जेड है, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक X कैटेगरी को हाउस रेंट अलाउंस 24% की दर से मिलता है। वहीं,Y कैटेगरी के लिए 46% जबकि जेड कैटेगरी के लिए एचआरए की दर 8% है।

2023 में कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 40000 से 1 लाख तक बढ़ेगी सैलरी! जानें 8वें वेतन आयोग पर अपडेट

Central Employee salary hike 2023 : यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा।