Dabra में एक बार फिर हुई जाम की स्थिति बेकाबू, प्रशासन दिख रहा जाम खुलवाने में बेबस
डबरा, डेस्क रिपोर्ट। आज फिर डबरा कृषि उपज मंडी में धान की बंपर आवक होने के कारण जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। जाम इतना लंबा है कि किसान मंडी से तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर भी जस के तस खड़े हुए हैं। आपको बता दें कि डबरा (Dabra) कृषि उपज मंडी…