gwalior की खबरें

ग्वालियर जिला अस्पताल का वीडियो वायरल, "दवा नहीं दारू वाले डॉक्टर"

बहरहाल धरती पर जिसे भगवान् का दर्जा दिया जाता है उसका ऐसा व्यवहार निश्चित ही शर्मसार करने वाला और बेहूदा है, अब देखते हैं इस दारू वाले डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन और सरकार क्या एक्शन लेते हैं।

मुरैना से आकर ग्वालियर में लूट करने वाली गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की पांच वारदातों का खुलासा

आपको बता दें कि मुरार थाना क्षेत्र में नदी संतर के पास एक ही रात में दो महिलाओं से मंगलसूत्र एवं एक अन्य महिला से सीताराम वाटिका के पास से चेन लूट के अलावा थाना पुरानी छावनी में महिला का मंगलसूत्र तथा थाना महाराजपुरा क्षेत्र में वॉक कर रही महिला से चेन लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, जिनका पुलिस द्वारा खुलासा किया गया।

Gwalior News : शराब दुकान से चोरी कर अपने ढाबे पर बेचने वाला संचालक साथियों सहित गिरफ्तार

आरोपी ढाबा संचालक ने बताया कि शराब दुकान के सेल्समेन मेरे ढाबे पर खाना खाने आये थे, उसी वक्त मैंने ढाबे में काम करने वाले लड़के व पनिहार थाने के निगरानी बदमाश के साथ मिलकर शराब को चुराया था और सभी पेटियों को घर के पास छिपाकर रखा था।

भाजपा नेता की भांजी की फर्जी तरीके से डिग्री निकालने आये युवक युवती का ग्वालियर कनेक्शन तलाश रही पुलिस, पांच दिन का पीआर माँगा

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम ने इस फर्जीवाड़े के बाद रेस्ट्रोग्रेड जांच यानि उलटी जांच कराने के निर्देश दिए हैं, इस निर्देश के बाद आखिर से लेकर शुरुआत तक मार्कशीट निकालने के मामलों का निरीक्षण होगा जिन स्टूडेंट्स की मार्कशीट निकाली गई है उनसे उस मामले में बात की जाएगी जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।

Gwalior News : जीवाजी यूनिवर्सिटी के ड्राइवर का संदिग्ध हालत में मिला शव, बॉडी के पास मिली शराब की बोतल

ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में जीवाजी यूनिवर्सिटी के सरकारी क्वार्टर बने हुए हैं। यहाँ रहने वाले लोगों को जब एक क्वार्टर से कुछ बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस जब वहां पहुंची और क्वार्टर खुलवाया तो वहां एक शव मिला, शव दो तीन दिन पुराना दिखाई दे रहा था, पुलिस को शव के पास ही शराब की बोतल भी मिली।

शासन ने प्राचार्य को हटाया, स्टूडेंट्स ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, प्रिंसिपल की वापसी की मांग

स्टूडेंट्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसिपल सर 6 महीने पहले ही आये हैं और उनको हटा दिया, उनके आने से पहले यहाँ बाहरी तत्व और ओल्ड स्टूडेंट्स लड़कियों के साथ छेड़छाड़, गुंडागर्दी करते थे अब प्रिंसिपल सर ने ये बंद करवा दिया , केवल आईसी देखकर कॉलेज में प्रवेश का नियम बना दिया तो ये सब उन्हें पसंद नहीं आया और उन्हें हटवा दिया।

Gwalior News : अवैध शराब की ब्रिकी कर रहा होटल संचालक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

पकड़े गये होटल संचालक के पास से 57 क्वाटर देशी शराब, 04 बीयर कैन, 01 देशी कट्टा 12 बोर का, 01 पिस्टल 32 बोर की, 07 जिंदा राउंड मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

वकीलों ने ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में पकड़े फर्जी वकील, पुलिस को सौंपा

पवन पाठक ने बताया कि हमने जानकारी जुटाने के बाद जब इनको पकड़ा तो उनके पास कोई वकालत नामा नहीं मिला, वकालत की डिग्री का प्रमाण भी नहीं मिला, जबकि वे बाकायदा वकीलों जैसे विजिटिंग कार्ड, गाड़ी पर वकीलों वाला लोगो आदि उपयोग कर रहे थे।

Gwalior News : चुनाव से पहले आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, मामला पहुंचा पुलिस थाने, FIR दर्ज

दशरथ सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि साहब सिंह गुर्जर ने उनके साथ गाली गलौज की और धमकी की, उन्होंने इस आधार पर गोले का मंदिर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई हैं, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों नेता आपस में रिश्तेदार हैं, शिकायत दर्ज हुई है साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Gwalior News : गंदे पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस का धरना, ऊर्जा मंत्री पर साधा निशाना

आपने अभी 2 दिन पहले ही विकास यात्रा निकाली है यह कैसा विकास है जहां जनता को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है अब आप गंदे पानी को लेकर धरने पर क्यों नहीं बैठ रहे हैं? उन्होंने कहा भाजपा शासन को जनता समझ गई है, यहाँ जनता त्रस्त है और नेता मस्त हैं, लेकिन इसका जवाब जनता चुनाव में देगी।