IMD MP Weather की खबरें

mp weather

MP Weather : मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में कई शहरों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। वहीं नमी के चलते लोकल सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है। मई के आखिर तक मौसम ऐसे ही बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। नौतपा की शुरुआत के साथ ही बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।

mp weather

मौजूदा स्थिति को देखते हुए दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रदेश में आगमन के समय से थोड़ा देर से माना जा रहा है। आमद की तीव्रता भी इसे प्रभावित कर सकती है। इसी बीच मध्य प्रदेश में कुल 67.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बुधवार सुबह 8:30 बजे से मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था। रतलाम धार सहित कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही 3 संभागों सहित 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

mp weather

30 से अधिक जिलों में भारी गर्मी का पूर्वानुमान जताया गया है। वही तापमान 5 से 7 फीसद का इजाफा देखा जा सकता है।रात के तापमान में दो से तीन फीसद की वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लू जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। आने वाले दिनों में तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।

Weather, cg Weather

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 1 मार्च से प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। 31 मई तक यह एक्टिविटी जारी रहने वाली है।  जून में इस बार मानसून की एंट्री बताई जा रही है। फिलहाल अप्रैल में सामान्य से 11.3 मिलीमीटर बारिश अधिक रिकॉर्ड की गई है। सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

IMD weather update

मध्य प्रदेश के सभी संभागों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। बुधवार दोपहर मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला है। राजधानी भोपाल समेत कई जगह पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं गुना में बिजली गिरने की भी सूचना मिली है। ओलावृष्टि और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। इंदौर में रात 9:00 बजे हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा रायसेन, गुना, नीमच, रतलाम, जबलपुर, खरगोन, इटारसी और अशोकनगर में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

IMD weather update

तीन मौसम प्रणाली के असर से हवाओं में नमी देखी जा रही है। इसी कारण से शहरों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखी जा रही है। दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा जबकि अगले एक हफ्ते तक ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। लू से लोगों को राहत मिलेगी।

mp weather

राजधानी भोपाल की बात की जाये तो कल 18 अप्रैल को असमान में बादल छा सकते हैं शाम के समय गरज चमक की स्थति बन सकती है , 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

IMD weather update

MP Weather : 14 से 18 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण सिस्टम सक्रिय होगा। जिसके कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है। हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल भी आ सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल के बीच वज्रपात, आंधी सहित भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। कई जिले में आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है।

CG weather

MP Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले हफ्ते तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

IMD weather update

7 अप्रैल की रात से मध्य प्रदेश के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। कई क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, चंबल सहित सागर, पन्ना, शाजापुर में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया। साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। पश्चिमी विक्षोभ के साथ तीन मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसका असर देखने को मिलेगा।