Lokayukta की खबरें

Lokayukta Raid : तहसील कार्यालय में पटवारी ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त की टीम ने पटवारी सुशील सराठे के पास से रिश्वत के रूप में लिए गए 5000/- रुपये बरामद किये, जब पुलिस ने उसके हाथ धुलवाए तो वे गुलाबी हो गए क्योंकि जो रिश्वत की राशि के रुपये पटवारी को दिए गए थे उसपर लोकायुक्त पुलिस ने कैमिकल लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस को चकमा देकर निकल गया रिश्वत मांगने वाला जूनियर इंजीनियर और लाइन मैन

जूनियर इंजीनियर को शिकायतकर्ता पर कुछ शक हो गया और उसने रिश्वत की राशि अपने हाथ में नहीं ली , बल्कि दोनों वहां से निकल गए, चूँकि रिश्वत की राशि आरोपियों के हाथ में आई ही नहीं तो लोकायुक्त की ट्रेप की कार्यवाही असफल रही , हालाँकि लोकायुक्त ने कहा है कि मामले की जाँच अभी जारी है।  

MP News : लोकायुक्त के छापे में करोड़पति निकली सब इंजीनियर हेमा मीणा बर्खास्त

मप्र पुलिस  हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध संचालक उपेन्द्र जैन के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो आचरण हेमा मीणा ने प्रदर्शित किया है वो कदाचरण और संविदा की शर्तों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है इसलिए उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं। 

खरगोन में पटवारी के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा, करोड़ों की संपत्ति का अनुमान

प्रारंभिक जांच में पटवारी के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है जिसकी जांच लोकायुक्त के अधिकारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पटवारी के घर से अभी करीब पांच लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवर, एलआइसी की पालिसी, प्रॉपर्टी के पेपर्स, चार घरों की जानकारी आदि मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। 

सीमांकन का नक्शा पास करने रिश्वत मांग रही थीं पटवारी, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने जब इनके हाथ धुलवाए तोहाथों में से गुलाबी रंग निकलने लगा जो लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के नोटों पर लगा दिया था, लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार विवरण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

बोर्ड परीक्षा में भ्रष्टाचार, नकल कराने के लिए मांगी रिश्वत, केंद्र प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त की टीम ने जब केंद्र प्रभारी घनश्याम अहिरवार की तलाशी ली तो उनकी जेब से 5000/- रुपये मिले और हाथ धुलाने पर उसमें से गुलाबी रंग निकला, जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारा अधिनियम की धाराओं में प्रकरण पंजिबद्द कर गिरफ्तार कर लिया । 

50,000 रुपये की रिश्वत लेते मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्लर्क सहित रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोपी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश कुम्हरे द्वारा बताये गए स्थान उसके निवास पर आवेदक जगमोहन पहुंचा, उसने रिश्वत की राशि 50,000/- रुपये उसे दिए, जो आरोपी ने अपने कार्यालय के क्लर्क (दैनिक वेतन भोगी) संदीप दुबे से लेने के लिए कहा। संदीप ने अपने साहब के आदेश का पालन करते हुए 50,000/- रुपये अपनी जेब में रख लिए।

Lokayukta Action : शौचालय निर्माण की राशि निकालने मांगी रिश्वत, पंचायत सचिव गिरफ्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस अपनाने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद से लोकायुक्त पुलिस सहित अन्य जाँच एजेंसियां भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है।

Lokayukta Action : 40,000 रुपये की रिश्वत लेते विकास खंड शिक्षा अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

आवेदन में नसीर खान ने बताया कि वे प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 है और वे निलंबित चल रहे हैं उनको निलंबन से बहाल करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)  अमरपाटन राजेश कुमार निगम तथा अशोक कुमार गुप्ता जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय 40,000/- रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आवेदक जय टैमरे ने बताया कि उसकी भवन अनुज्ञा की कुल 11 फाइलें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में पेंडिंग हैं जिसमें से 5 फाइलों में भवन अनुज्ञा देने के बदले वे प्रति फ़ाइल 2000 रुपये के हिसाब से 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रही हैं।