Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 8,312 करोड़ रुपये का किया भुगतान

टेक्नॉलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारत में 5जी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर अब जल्द ही विराम लग सकता है क्योंकि 5जी स्पेक्ट्रम बोली की प्रक्रिया अब लगभग खत्म हो चुकी है। इस बीच भारती एयरटेल ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि उसने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को 5जी नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

एयरटेल की तरफ से आगे कहा गया कि उन्होंने 5जी स्पेक्ट्रम के बकाया चार साल का अग्रिम भुगतान कर दिया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj