सावधान : सरकार ने जारी की चेतावनी, गूगल क्रोम यूजर्स तुरंत करें अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की गई हैं दरअसल गूगल क्रोम में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स लोगों को चूना लगा सकते हैं। जिसके कारण सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (सीईआरटी-इन) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) को लेकर चेतावनी जारी की है और कहा है कि यूजर्स तुरंत अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें।

यह भी पढ़े…36 के 36 गुण मिलते है इनके, दूल्हा-दुल्हन के मारपीट वाले वीडियो पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिए मजे, देखे वीडियो


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”