ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। Car Connected Apps:- समय के साथ कार की टेक्नोलॉजी अपग्रेड होते जा रही है। इसमें कई नई टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कार में कनेक्टेड ऐप आपका डेटा चुरा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक थर्ड पार्टी कनेक्टेड ऐप जो कार में उपलब्ध होते है, जिसे कई फेमस कार ब्रांड भी यूज करती है, वो आपका डाटा चुराते हैं। Kespersky की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसे ऐप है जिनका इस्तेमाल यूजर्स अपनी कार में करते हैं, वो उनका डाटा चोरी करता है।
यह भी पढ़े… इंग्लैंड की मशहूर महिला क्रिकेटर्स कैथरीन ब्रन्ट और नट साइवर ने रचाई एक-दूसरे से शादी
हाल ही में आए कई वाहनों को कंट्रोल करने के लिए थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप को जोड़ा जा रहा है। हालांकि मोबाइल ऐप का फायदा बहुत होता है लेकिन वाहन के मालिक के लिए खतरा भी बन सकता है। थर्ड पार्टी पहले से कार में मिलने वाली सुविधाओं से अधिक फीचर्स यूजर को देते हैं। इसलिए लोग थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर समझते हैं, इस बात से अनजान की यह उनके लिए कई खतरे भी पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़े… MP Tourism: पेड़ों पर बने टेंट पर बैठ ले सकते हैं आप प्राकृतिक सौन्दर्य का मजा, जाने कैसे और कहाँ
ये Apps दरवाजा लॉक और अनलॉक करने, जलवायु नियंत्रण और इंजन को शुरू करने और रोकने जैसे कई चीजों की अनुमति माँगता है, जिसे allow करने के बाद, कार के मालिक के खाते पर भी खतरा बढ़ जाता है। स्टडी के मुताबिक कुछ ऐसे ऐप है जो इन सभी जानकारियों को लेकर यूजर की प्राइवेसी और उनके खाते पर बुरी नजर डाल सकते हैं। यह एप्स यह चेतावनी देते हैं कि “डाटा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं” जिसका रिजल्ट या होता है कि यूजर अपनी पर्सनल जानकारी थी ओपन कर देते हैं, जो बाद में डार्क वेब पर बेचा भी जा सकता है, जिससे कई खतरे भी पैदा हो सकते हैं।