ई-चालान स्कैम से रहें सावधान! भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे करें पहचान, जानें बचाव का तरीका 

धोखेबाज अलग-अलग तरीके से ई-चालान स्कैम को अंजाम दे रहे हैं। इसकी पहचान आप आसानी से कर सकते हैं। 

Manisha Kumari Pandey
Published on -

E-Challan Scams Alert: ई-चालान स्कैम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे लेकर भारत सरकार लगातार अलर्ट भी जारी कर रहा है। नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। स्कैमर्स अलग-अलग तरीके से लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं।

धोखेबाज नकली वेबसाइट बनाकर, नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर और अन्य टरीको से फ्रॉड को अंजाम देते हैं। सबसे पहले आपकी पर्सनल जानकारी प्राप्त करते हैं फिर इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। बैंक अकाउंट पर भी सेंध मार सकते हैं।

ई-चालान स्कैम के अलग-अलग तरीके ( E-Challan Process)

  • कई स्कैमर्स लोगों को एसएमएस या ईमेल भेजते हैं। जिसमें “तत्काल कार्रवाई की जरूरत” जैसा मैसेज होता है। नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाते हैं, जिसे कभी आपने तोड़ा ही नहीं। ई-चलान बकाया भुगतान के साथ एक लिंक भी जोड़ा होता है।
  • हाल ही कई मामले देखें गए हैं, जिसमें धोखेबाज नकली भुगतान वेबसाइट का लिंक भेजते हैं। जो दिखने में काफी हद्द तक असली होता है। पेमेंट करते ही आपका बैंक अकाउंट डेटा स्कैमर्स के पास पहुँच जाता है।
  • कई स्कैमर्स को ट्रैफिक पुलिस का दिखावा करते हैं। कानूनी मुसीबत और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के नाम पर जल्द से जल्द पेमेंट करने की चेतावनी देते हैं। डराते हैं।

ऐसे करें स्कैम से बचाव (How to Avoid Fake e-Challan?)

  • ई-चालान से संबंधित कोई भी कॉल या एसएमएस अधिकृत नंबर या वेबसाइट से आते हैं। किसी भी अनजान कॉल, एसएमएस और ईमेल से सतर्क रहें। संदिग्ध कॉल या एसएमएस की रिपोर्ट पुलिस को करें।
  • ई-चालान का भुगतान करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ का इस्तेमाल करें। यूआरएल की जांच जरूर करें। वैध वेबसाइट में “https” होता है। फेक वेबसाइट “http” के साथ आता है।
  • यदि तत्काल या बहुत जरूरी पेमेंट के झांसे में न आए। इसकी एक बार जांच जरूर करें।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News