आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीएसएनएल का 4G नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा। आज देशभर में लगभग 98,000 साइटों पर बीएसएनएल का नेटवर्क रोलआउट किया जाएगा। भारत के लिए यह नेटवर्क कई महीनों में आने वाला है। दरअसल इस नेटवर्क को पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक के जरिए तैयार किया गया है। आत्मनिर्भर भारत का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम होने वाला है।
दरअसल आज बीएसएनएल के 4G नेटवर्क लॉन्च होने के साथ ही देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर आज से 4G हो जाएंगे। यानी देश का हर नेटवर्क 4G में अपडेट हो चुका है। देश में जियो, एयरटेल जैसी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G नेटवर्क पर शिफ्ट हो चुकी हैं।
इन देशों को लिस्ट में शामिल हो जाएगा भारत
भारत के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज भारत उन पांच देशों में शामिल हो जाएगा जो अपनी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी खुद डेवलप करते हैं। बता दें कि इसमें साउथ कोरिया, चीन, स्वीडन और डेनमार्क का नाम शामिल था लेकिन अब भारत पांचवा देश बनने वाला है। दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 25 साल पूरे होने के अवसर पर मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि डिजिटल भारत निधि के जरिए भारत का ऐसा पहला नेटवर्क लॉन्च होगा जहां देश के हर कोने में 4G नेटवर्क मिलेगा। चाहे जंगल हो या दूरदराज का गांव, सब जगह 4G नेटवर्क से जुड़े जाएंगे।
आसानी से 5G में बदला भी जा सकेगा
सबसे खास बात यह है कि बीएसएनएल का यह स्वदेशी नेटवर्क 4G स्टेट से 5G में बदलने में आसान होने वाला है। इसे आसानी से 4G से 5G स्टेट में अपडेट किया जा सकेगा। यह क्लाउड बेस्ड और फ्यूचर रेडी डिजाइन होने वाला है। यानी इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट करते ही यह 5G नेटवर्क पर बदल जाएगा। 5G नेटवर्क अपडेट करने के लिए बड़े हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी। इसी को लेकर टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि यह बीएसएनएल का नेटवर्क सिमलेसली 5G में अपग्रेडेबल रहेगा और 4G से जल्दी 5G में बदलने की तैयारी भी की जाएगी।





