टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत ज्यादा कीमत वाले आईफोन कभी गिर जाएं या खराब हो जाएं तो तकलीफ होना लाजमी है। इनकी कीमत ही इतनी ज्यादा रहती है कि जरा सी खराबी आने पर दिल डर धड़कने लगता है कि कहीं कुछ बड़ी मुश्किल न हो जाए! इसी बात को ध्यान रखते हुए अब तो मार्केट में ऐसा आईफोन लॉन्च होने वाला है जिस पर बंदूक की गोलियां भी बरसेंगी तो भी उसे कुछ नहीं होगा।
स्मार्टफोन्स को मोडिफाइ कर नया लुक और नया स्टाइल देने वाली लग्जरी ब्रांड Caviar ने बुलेटफ्रूफ आईफोन तैयार किए हैं। इस लेटेस्ट सीरिज का नाम कंपनी ने रखा है Stealth 2.0 iphone सीरीज। कंपनी का दावा है कि ये फोन बंदूक की गोली भी रोक सकते हैं। Caviar ने बुलेटप्रूफ वर्जन में ढालने के लिए इसी साल लॉन्च हुए iphone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को चुना। इन दोनों आईफोन को कस्टमाइज करने के लिए कंपनी ने BR-2 क्लास 2 बुलेटप्रूफ आर्मर का उपयोग किया है। ये आर्मर आसानी से गनशॉट को रोक सकता है। इस बुलेटप्रूफ आईफोन की कीमत कंपनी ने तय की है 7 हजार 980 डॉलर जो इंडियन करेंसी में करीब 6 लाख 8 हजार रुपये होती है।
लड़ाकू हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी ने किया डिजाइन
लड़ाकू हेलिकॉप्टर और आर्मर्ड व्हीकल बनाने वाली कंपनी NPO TCIT ने आईफोन की बुलेटप्रूफ बॉडी डिजाइन की है। हालांकि बुलेटप्रूफ बनाने के लिए इस डिवाइस में लगे कैमरों को हटाना पड़ा। फ्रंट कैमरा नहीं होने से वो यूजर जरूर निराश होंगे जो फेस डिटेक्शन फीचर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
आप बचेंगे, फोन नहीं
कंपनी ने इस फोन का वीडियो भी शेयर किया है ताकि लोग ये समझ सकें कि फोन किस तरह गोली झेल सकता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फोन को टारगेट करके गोली चलाई जाती है लेकिन गोली आरपार नहीं हो पाती। ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन रखने वाले पर गोली चली तो पहला वार ये फोन आसानी से झेल जाएगा। डेमो वीडियो देखकर ये भी समझा जा सकता है कि गोली लगने के बाद फोन जरूर पूरी तरह डैमेज हो जाएगा।
दो गोली झेलने की ताकत
कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि फोन पहली गोली आसानी से झेल जाएगा। हालांकि गोली का फोर्स जरूर यूजर को थोड़ा नुकसान देगा, लेकिन दूसरे गनशॉट के बाद थोड़ी ज्यादा चोट आने की संभावना रहेगी। इस फोन की बेस प्राइज कंपनी ने 6 हजार 370 डॉलर रखी है, जो करीब 4 लाख 85 हजार रुपये के आसपास होगी। आईफोन के वेरिएंट के अनुसार प्राइज में अंतर आता रहेगा।
Photo Credits : Gsm arena and Caviar