सोमवार को चीन के AI स्टार्टअप DeepSeek ने अमेरिकी बाजारों में तबाही मचा दी। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल DeepSeek ने अमेरिका की टेक कंपनियों के स्टॉक्स को धड़ाम कर दिया। सोमवार को जैसे ही अमेरिकी बाजार खुला, Nvidia Corp. के शेयरों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल Nvidia की बाजार वैल्यू में सोमवार को इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बाजार में हुई इस गिरावट में Nvidia के शेयर 13% तक टूट गए, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 465 बिलियन डॉलर की गिरावट हुई। यह इतिहास में एक दिन में कंपनी के लिए सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि, 2024 में भी कंपनी के शेयरों में 9% तक की ऐतिहासिक गिरावट देखी गई थी।

चीन के इस AI स्टार्टअप ने अमेरिकी बाजारों को हिलाकर रख दिया
दरअसल, चीन के इस AI स्टार्टअप ने अमेरिकी बाजारों को हिलाकर रख दिया। सोमवार को प्रमुख स्टॉक इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, S&P 500 इंडेक्स में 2.3% और Nasdaq 100 में 3.6% तक की गिरावट हुई। बता दें कि Nvidia AI के लिए लीडिंग चिप्स का निर्माण करती है। इसके साथ ही बाजार की अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह प्रभावित हुए। सोमवार को Microsoft, Meta, Google, और Dell जैसी कंपनियों के शेयरों में भूचाल आ गया। Super Micro Computer के शेयर 8.9% तक गिर गए।
क्या है DeepSeek?
DeepSeek चीन का एक AI स्टार्टअप है। इसने DeepSeek नाम से एक मुफ्त AI असिस्टेंट लॉन्च किया है। चीन का दावा है कि यह सस्ते चिप्स और कम डेटा का इस्तेमाल करता है। चीन ने दावा किया है कि इस मॉडल को तैयार करने में मात्र 5.16 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। वहीं, अमेरिकी टेक कंपनियां जैसे Google, OpenAI, और Meta अपने मॉडल्स के निर्माण में भारी निवेश करती हैं। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के इस ओपन-सोर्स मॉडल ने अमेरिका में Apple के App Store रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। DeepSeek के AI असिस्टेंट ने ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में नंबर-वन स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद, दुनियाभर की AI इंडस्ट्रीज पर इसका असर देखा गया और शेयर बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ।
DeepSeek और ChatGPT के बीच अंतर
अगर चीन के DeepSeek की तुलना ChatGPT से की जाए तो दोनों में बड़े अंतर देखने को मिलते हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैथमेटिकल इक्वेशंस, जनरल नॉलेज, और अन्य प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए DeepSeek एक शानदार विकल्प है। इसे ChatGPT के मुकाबले अधिक बेहतर माना जा रहा है।दूसरी ओर, ChatGPT की तुलना में DeepSeek को कम लागत में तैयार किया गया है। कम लागत में यह ज्यादा सफलता हासिल करने में कामयाब रहा है। दरअसल, Microsoft और Meta जैसी AI इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने AI प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए हैं, लेकिन DeepSeek के निर्माण में बेहद कम लागत आई है। इस कंपनी ने DeepSeek को जनवरी में रिलीज किया था और उसने बहुत कम समय में ChatGPT Gemini को पीछे छोड़ दिया है।