अगर आप 18 से 25 साल के युवा हैं, तो आपके लिए जियो ने एक खास ऑफर पेश किया है। बता दें कि भारत के 18 से 25 साल के युवाओं को Gemini का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। दरअसल, रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत अब जियो यूजर्स, जो 18 से 25 साल की उम्र के हैं, उन्हें प्रीमियम सर्विस फ्री में दी जा रही है। इसके लिए जियो द्वारा कोई भी चार्ज नहीं लिया जा रहा है। बता दें कि इस प्रीमियम सर्विस की कीमत ₹35,000 है, लेकिन जियो के ऑफर में यह सर्विस 18 महीने के लिए फ्री मिल रही है।
जियो के खास प्लान में 18 से 25 साल के युवाओं को Gemini 2.5 Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बता दें कि यह एडवांस AI टूल्स और 2TB क्लाउड स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा AI की मदद से Video3 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जो वीडियो बनाने के लिए काम आएगा। इस ऑफर को जियो की ओर से 30 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है।
जानिए किसे मिलेगा फायदा?
ऐसे में अगर आप भी स्टूडेंट हैं और इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आपको क्या करना होगा। दरअसल, आपको सबसे पहले एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी कि क्या आप 18 से 25 वर्ष की उम्र के बीच आते हैं और आप एक स्टूडेंट हैं। अगर ऐसा है, तो आपको MyJio ऐप पर जाकर यह ऑफर दिखाई देगा, जिस पर आप “Claim Now” पर क्लिक कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस ऑफर के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जा रहा है, लेकिन जैसे ही यह ऑफर खत्म होगा, आपको गूगल द्वारा एक रिमाइंडर ईमेल भेजा जाएगा, जिससे आप सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कर सकेंगे। दरअसल, इस ऑफर की शर्तों पर नजर डाली जाए तो बता दें कि इसके लिए यूजर्स को ₹350 या उससे ऊपर के 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान का उपयोग करना होगा।
कैसे कर सकते हैं क्लैम?
वहीं इस ऑफर से मिलने वाले फायदे पर नजर डाली जाए तो बता दें कि यह Gemini AI Pro प्लान होने वाला है। Gemini 2.5 Pro गूगल का पावरफुल AI मॉडल है। इसकी मदद से स्टूडेंट्स कोडिंग, लेखन और एग्जाम प्रॉब्लम्स सॉल्व कर सकते हैं, साथ ही इंटरव्यू की भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, साथ में 2TB क्लाउड स्टोरेज भी दिया जाएगा, जिसमें Photos, Gmail और Google Drive का स्टोरेज मिलेगा। साथ ही AI पावर्ड टूल्स की मदद से 8 सेकंड की फोटो रियलिस्टिक वीडियो भी बनाई जा सकेगी। इसमें डायलॉग और साउंड इफेक्ट्स भी शामिल किए जा सकेंगे, जिससे स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स और भी क्रिएटिव बन जाएंगे। साथ ही स्टूडेंट्स को NotebookLM, Research, Gemini Live, Google Workspace में AI इंटीग्रेशन और Whisk Animate जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।





