टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। कई दिनों से Google Pixel Watch की चर्चा हो रही है। अब तक तो इसके फीचर्स समेत तस्वीरें भी लीक हो चुकी है। इससे पहले यह खबर सामने आई थी की यह गूगल की पहली डिवाइस है एंड्रॉयड 13 6 पर काम करेगा साथ ही इसमें Apple Saptial Sound की तरह कई फीचर मिलते हैं। अगर Google Pixel में ऐसी कोई सुविधा आती है, तो यह Apple को कड़ी टक्कर देगा।
यह भी पढ़े… Vivo X80 और Vivo X80 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा, जाने फीचर्स
लीक हुई डेटा के मुताबिक पिक्सेल वॉच एक 40 मिमी डिवाइस होगी और यह कुछ हद्द तक Galaxy Watch 4 जिसमें 300mah की छोटी बैटरी उपलब्ध हो सकती है। हालांकि अब तक पिक्सल वॉच में बैटरी का आकार और साइज़ की कोई खबर नहीं आई है, लेकिन इतना तो पक्का है की इसमें छोटी सेल नहीं होग। सूत्रों की माने तो इसकी 14 मिमी मोटाई हो सकती है और यह 36g भारी हो सकता है।
लीक हुए इनफॉर्मेशन से यह भी पता लगाया जा सकता है की पिक्सल वॉच में सेलुलर कनेक्टिविटी होगी। इस घड़ी के तीन मॉडल उपलब्ध होंगे। ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी एसोसिएशन द्वारा तीन नए मॉडल, GWT9R, GBZ4S और GQF4C को प्रमाणित किया गया है। बात कीमत की करें तो यह महंगा हो सकता है, लेकिन कीमत का पता अब तक नहीं चल पाया है।