Parental Control Apps: बच्चों के स्मार्टफोन एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए इंस्टॉल करें ये ऐप्स, नहीं यूज कर पाएंगे हार्मफुल कंटेट

पैरेंटल कंट्रोल ऐप्स के अंतर्गत माता-पिता बच्चों की स्क्रीन टाइम और फोन में की जाने वाली हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं।

Parental Control Apps

Parental Control Apps: स्मार्ट फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। चाहे बड़े हों या छोटे बच्चे सभी इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिक्षा के आने से बच्चों के लिए भी स्मार्ट फोन जरूरी होता जा रहा है। वहीं बच्चे मोबाइल फोन में किस तरह के कंटेट देख रहे हैं, कौन सा ऐप्स यूज कर रहे हैं आदि गतिविधियों को ध्यान रखना माता-पिता के लिए बेहद जरूरी होता है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से अपने बच्चों की निगरानी करना चाहिए। इसके लिए उन्हें पैरेंटल कंट्रोल ऐप्स का उपयोग करना चाहिए, जिससे माता-पिता बच्चों की स्क्रीन टाइम और फोन में की जाने वाली हर गतिविधि पर ध्यान दें सके। आइए जानते हैं कि ये ऐप्स कौन-कौन से हैं-

नॉर्टन फैमिली (NORTON FAMILY)

यह एक तरह का फैमिली कंट्रोल ऐप है। इसकी मदद से आप अपने बच्चे पर निगरानी रख सकते हैं। इसमें कई तरह के पैरेंटल कंट्रोल के फीचर्स हैं, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे के स्क्रीन टाइम और उसकी गतिविधियों को ध्यान में रख सकते हैं। साथ ही लोकेशन ट्रैकिंग की फीचर होने के कारण बच्चों के लोकेशन को भी जांच सकते हैं। इसे आसानी एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड सकते हैं।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।