Parental Control Apps: स्मार्ट फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। चाहे बड़े हों या छोटे बच्चे सभी इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिक्षा के आने से बच्चों के लिए भी स्मार्ट फोन जरूरी होता जा रहा है। वहीं बच्चे मोबाइल फोन में किस तरह के कंटेट देख रहे हैं, कौन सा ऐप्स यूज कर रहे हैं आदि गतिविधियों को ध्यान रखना माता-पिता के लिए बेहद जरूरी होता है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से अपने बच्चों की निगरानी करना चाहिए। इसके लिए उन्हें पैरेंटल कंट्रोल ऐप्स का उपयोग करना चाहिए, जिससे माता-पिता बच्चों की स्क्रीन टाइम और फोन में की जाने वाली हर गतिविधि पर ध्यान दें सके। आइए जानते हैं कि ये ऐप्स कौन-कौन से हैं-
नॉर्टन फैमिली (NORTON FAMILY)
यह एक तरह का फैमिली कंट्रोल ऐप है। इसकी मदद से आप अपने बच्चे पर निगरानी रख सकते हैं। इसमें कई तरह के पैरेंटल कंट्रोल के फीचर्स हैं, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे के स्क्रीन टाइम और उसकी गतिविधियों को ध्यान में रख सकते हैं। साथ ही लोकेशन ट्रैकिंग की फीचर होने के कारण बच्चों के लोकेशन को भी जांच सकते हैं। इसे आसानी एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड सकते हैं।
अवर पैक्ट (OUR PACT)
यह एक बेहतरीन पैरेंटल कंट्रोल ऐप है। इस ऐप के जरिए पैरेंट्स अपनी बच्चों के मोबाइल की निगरानी कर सकते हैं। आपको बता दें इस ऐप की खासियत यह है कि यह समय-समय पर स्क्रीनशॉट लेता रहता है। साथ ही इस ऐप के जरिए पैरेंट्स हार्मफुल वेबसाइट को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
फैमीसेफ ऐप (FAMISAFE)
फैमीसेफ ऐप भी एक तरह का पैरेंटल कंट्रोल ऐप है। जोकि पैरेंट्स को अपने बच्चों की मोबाइल पर की जाने वाली गतिविधियों पर निगरानी करने में मदद करती है। वहीं इस ऐप के जरिए आप आसानी से बच्चों के ब्राउजर की जाने वाली चीजों को देख सकते हैं। इसके अलावा हिस्ट्री और यूट्यूब पर ध्यान रख सकते हैं।