आज से एप्पल के नए स्मार्टफोन आईफोन 17 की बिक्री शुरू हो गई है। इसके लिए मुंबई के BKC स्टोर में भारी भीड़ देखने को मिली। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि आईफोन खरीदने के लिए कुछ लोगों में झड़प भी हो गई। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों के बीच हुए विवाद को सुलझाया और शांति बनाए रखने की अपील की। यूजर्स आईफोन 17 खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देर रात से ही एप्पल के स्टोर्स पर भारी भीड़ देखी जा रही है।
भारत में एप्पल के चार ऑफिशियल स्टोर पूरी तरह से पैक हैं। लोगों की भीड़ आईफोन के लिए उमड़ चुकी है। सभी लोग आईफोन 17 को खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे हैं। जानकारी दे दें कि 9 सितंबर को कंपनी ने एनुअल इवेंट ऑव ड्रॉपिंग में इसका ऐलान किया था।
अब तक का सबसे पतला फोन लॉन्च किया गया
एप्पल द्वारा अपना अब तक का सबसे पतला फोन लॉन्च किया गया है। दरअसल, 9 सितंबर को इवेंट में कंपनी द्वारा आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया गया, जिसमें आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के फोन शामिल हैं। अब एप्पल के अब तक के सबसे पतले फोन को खरीदने के लिए लोग उत्सुक हैं। हालांकि एप्पल के इन स्मार्टफोन्स को आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल स्टोर से ऑर्डर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी वेबसाइट भी इस फोन की सेलिंग कर रही हैं। कंपनी द्वारा इस सीरीज के शुरुआती फोन की कीमत 82,900 रुपए रखी गई है। यह एप्पल का अब तक का सबसे पतला फोन होने वाला है, हालांकि इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए तक रखी गई है।
क्या है इस फोन की खासियत?
बता दें कि सीरीज में 11 से 24 घंटे की बैटरी लाइफ दी जा रही है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है। 12 सितंबर से आईफोन 17 सीरीज के लिए ग्राहक प्री-ऑर्डर कर सकते थे, जबकि 19 सितंबर यानी आज से इस सीरीज की बिक्री भी शुरू हो गई है। आईफोन 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है, जबकि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन आ रहा है। यह iOS 26 वर्जन है और इसमें A19 चिप प्रोसेसर दिया गया है। 48 एमपी वाइड प्लस 12 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ रियर कैमरा आता है, जबकि इस फोन का फ्रंट कैमरा 18 एमपी का दिया गया है। इस फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी जा रही है। कलर ऑप्शंस की बात की जाए तो इसमें लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट और ब्लैक ऑप्शन मिल रहे हैं।





