MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

लॉन्च हुआ अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानिए आईफोन-17 सीरीज की कितनी रखी गई है कीमत?

Written by:Rishabh Namdev
एप्पल ने एक बार फिर अपने कस्टमर को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे पतली सीरीज आईफोन 17 लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते हैं इस फोन की क्या खासियत है और कंपनी ने इसकी कीमत कितनी रखी है।
लॉन्च हुआ अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानिए आईफोन-17 सीरीज की कितनी रखी गई है कीमत?

एप्पल ने अपना अब तक का सबसे पतला आईफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन सालाना इवेंट ऑव ड्रॉपिंग में लॉन्च किया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फोन 5.6 मिमी पतला है। हालांकि कीमत आईफोन के सभी मॉडल की तरह महंगी रखी गई है। इस फोन की कीमत 1.20 लाख रुपए है। इस फोन के साथ ही कंपनी ने आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स को भी लॉन्च कर दिया। जानकारी दे दें कि आईफोन 17 के प्रो वेरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी दी जा रही है।

ऐसे में अगर आप भी आईफोन की सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो इस खबर में हम आपको पूरी डिटेल दे रहे हैं आईफोन 17 सीरीज के क्या-क्या फीचर्स होने वाले हैं, इसकी कीमत कितनी रहने वाली है और इसकी खास बात क्या है।

कितनी है इस फ़ोन किस शुरूआती कीमत?

वहीं, इस फोन की सीरीज की शुरुआती कीमत की बात की जाए तो यह कंपनी की ओर से 82,900 रखी गई है। दरअसल यह कीमत 17 सीरीज की है। कंपनी ने प्रो और प्रो मैक्स के अलावा तीन एयरपॉड्स प्रो पेश किए हैं। इनमें रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर भी मिलेगा। इसके साथ ही यह हार्ट रेट सेंसर वाला पहला वायरलेस ईयरबड भी है। इसके साथ इसमें अब तक का दुनिया का सबसे बेस्ट इन-ईयर एक्टिव नॉइस कैंसलेशन भी मिल रहा है। हालांकि इसकी कीमत कंपनी की ओर से 25,900 रखी गई है। आईफोन 17 पर नजर डाली जाए तो 82,900 में यह फोन 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जबकि 1,02,900 में 512 जीबी का स्पेस मिलता है।

क्या है इस फोन की खासियत?

बता दें कि सीरीज में 11 से 24 घंटे की बैटरी लाइफ दी जा रही है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है। 12 सितंबर से आईफोन 17 सीरीज के लिए ग्राहक प्री-ऑर्डर कर सकेंगे, जबकि 19 सितंबर से इस सीरीज की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। आईफोन 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है, जबकि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन आ रहा है। यह iOS 26 वर्जन है और इसमें A19 चिप प्रोसेसर दिया गया है। 48 एमपी वाइड प्लस 12 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ रियर कैमरा आता है, जबकि इस फोन का फ्रंट कैमरा 18 एमपी का दिया गया है। इस फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी जा रही है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट और ब्लैक ऑप्शन मिल रहे हैं।