व्हाट्सएप पर मिलेंगे मल्टीपल अकाउंट समेत 3 शानदार फीचर्स, चैटिंग होगी और भी मजेदार, बढ़ेगी सुरक्षा-प्राइवसी, जानें डीटेल
मेटा ने WhatsApp के लिए मल्टीपल अकाउंट फीचर की घोषणा गुरुवार को कर दी है। वहीं ऑडियो डिस्ट्रक्टिंग फीचर को लेकर बड़ी अपडेट आई है।

WhatsApp New Features: व्हाट्सएप मानो आजकल के जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे लोग मुश्किल से देखने को मिलेंगे जो इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल न करते हैं। हालांकि अब यह केवल मैसेजिंग ऐप नहीं है। बल्कि अनलाइन लेनदेन, चैनल समेत अन्य कई सुविधाओं का प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है। मेटा अक्सर इसे लेकर नए-नए अपडेट्स लाता रहता है। अब यूजर्स एक ही स्मार्टफोन में मल्टी अकाउंट्स खोल पाएंगे और इनका इस्तेमाल भी कर पाएंगे। इसके अलावा भी अन्य कई फीचर्स मिलने वाले हैं।
मल्टीपल अकाउंट फीचर के बारे में
इस फीचर कि चर्चा लंबे समय से हो रही है। लेकिन अब मेटा ने इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी है। अब यूजर्स एक ही समय में दो व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। दूसरा अकाउंट बनाने के लिए अलग फों नंबर यानि सिम कार्ड की जरूरत होगी। इसे एक्टिव करने के लिए सबसे पहले “Settings” पर जाएं। अपने नाम के आगे Arrow पर क्लिक करें। फिर “Add Account” पर क्लिक करें। फिर अलग फोन नंबर से अकाउंट खोलें और इसके नोटिफिकेशन, चैट्स इत्यादि को कंट्रोल करें।
कमाल का है ये ऑडियो डिस्ट्रक्टिंग फीचर
अन्य संबंधित खबरें -
यह सुविधा फिलहाल कुछ टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। WABetaInfo के मुताबिक जल्द ही सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा। यह फीचर इमेज और ऑडियो के “View Once” जैसा है। एक बार दूसरे यूजर द्वारा ऑडियो मैसेज देखने के बाद यह अपने आप चैट से गायब हो जाएगा। इसके लिए बस “1” टैब करने की जरूरत पड़ेगी।
पासवर्ड के बिना लॉग इन करने का फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही व्हाट्सएप “Passkey Feature” लाने वाला है। इसकी टेस्टिंग जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कुछ हफ्तों में लॉन्च भी हो सकता है। इस फीचर के तहत अकाउंट लॉग इन करते पारंपरिक पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन से छुटकारा मिलेगा। फेस, पिन और फिंगरप्रिन्ट से ही यूजर्स अकाउंट को एक्सेस हासिल कर पाएंगे।