Micromax का बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय मोबाइल मार्केट में माइक्रोमैक्स (Micromax) ने बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया माइक्रोमैक्स फोन पिछले साल लॉन्च हुए Micromax IN 2B की तरह है। फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है। माइक्रोमैक्स इन 2c में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T610 SoC के साथ इनबिल्ट स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए तय की गई है। इंट्रोडक्टरी प्राइस के तौर पर इसे 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। माइक्रोमैक्स इन 2c को फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल साइट पर 1 मई से ब्राउन और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, 30 अप्रैल तक पूरा करें यह काम, प्रमोशन-सैलरी-अप्रेजल रिपोर्ट में मिलेगा लाभ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”