लॉन्च से पहले सामने आए Xiaomi 13 Lite के फीचर्स, मिलेगा 2 सेल्फ़ी कैमरा, जल्द हटेगा पर्दा, यहाँ जानें फीचर्स

Xiaomi 13 Lite बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। 26 फरवरी को आयोजित होने वाले MWC ईवेंट में इससे पर्दा हट सकता है। इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं।

बहुत जल्द मार्केट में शिओमी के नए स्मार्टफोन की पेशकश होने वाली है। जिसका नाम Xiaomi 13 Lite है। लॉन्च से पहले ही फीचर्स सामने आ चुके हैं। बता दें कि यह Xiaomi Civi  2 का रिब्रैज वर्ज़न है, जो कुछ महीने पहले ही चीन में लॉन्च हुआ था। 26 फरवरी को आयोजित होने वाले MWC ईवेंट में शिओमी 13 सीरीज की लॉन्चिंग हो सकती है। जिसमें शिओमी 13, शिओमी 13 प्रो और शिओमी 13 लाइट शामिल है। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है। साथ ही चार कलर ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं।

लॉन्च से पहले सामने आए Xiaomi 13 Lite के फीचर्स, मिलेगा 2 सेल्फ़ी कैमरा, जल्द हटेगा पर्दा, यहाँ जानें फीचर्सलॉन्च से पहले सामने आए Xiaomi 13 Lite के फीचर्स, मिलेगा 2 सेल्फ़ी कैमरा, जल्द हटेगा पर्दा, यहाँ जानें फीचर्स

टिप्सटर ने नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से पर्दा हटा दिया है। जिसमें Pill-shaped कटआउट दिया गया है। बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। डिवाइस 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में दस्तक देगा। साथ ही यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित होगा। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा। जिसमें 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज भी जोड़ा गया है।

लॉन्च से पहले सामने आए Xiaomi 13 Lite के फीचर्स, मिलेगा 2 सेल्फ़ी कैमरा, जल्द हटेगा पर्दा, यहाँ जानें फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 13 Lite के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिलेगा। जिसमें अन्य कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 32 मेगापिक्सल+ 32 मेगापिक्सल शामिल हैं। वहीं फोन में  4500mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सुविधा  मिलेगी। अबतक कंपनी ने कीमत कॉ लेकर कोई अपडेट नहीं दी है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक यह 30000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा।