Honor 100 Pro नवंबर में होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक, फ्रंट में मिलेगा Dual कैमरा, यहाँ जानें सबकुछ
आने वाले कुछ महीनों में Honor 100 Pro लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा
Honor New Smartphone: ऑनर 90 पर चर्चा अभी तक जारी है। वहीं कंपनी ने इसके सक्सेसर पर काम शुरू कर दिया है। नवंबर में Honor 100 Pro लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा हट चुका है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही Honor 90 के साथ कंपनी ने इंडियन मार्केट में कमबैक किया है, जो 200 मेगापिक्सल के साथ आता है।
Honor 100 Pro के स्पेसिफिकेशन
चाइनीज माइक्रो ब्लॉगिंग Weibo पर टिप्सटर Digital Chat Station ने ऑनर 100 प्रो से जुड़ी जानकारी साझा की है। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा। वहीं इसके फ्रंट में दुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। अब बात डिस्प्ले और फीचर्स की करें तो फोन में AMOLED डिस्प्ले, 1.5 रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz डिमिंग मिलेगा। इसकी पेशकश इस साल नवंबर में हो सकती है। हालांकि लॉन्च के तारीख की घोषणा अब नहीं हुई है।
संबंधित खबरें -
Honor 90 के बारे में
यह भी कहा जा रहा है कि ऑनर 100 प्रो के कई फीचर्स ऑनर 90 से मिलते-जुलते होंगे। बात Honor 90 की करें तो यह फोन 200 मेगापिक्स प्राइमेरी कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आउट 16जीबी रैम के साथ आता है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये तक है। कंपनी ने अब तक ऑनर 100 प्रो को की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है।