Honor 80 और Honor 80 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च, मिलेगा 200MP का कैमरा! यहाँ जाने डीटेल

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द मार्केट में Honor 80 की एंट्री होने वाली है। हालांकि अब तक कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके फीचर्स और कई जानकारी लीक हो चुकी है। इस लाइनअप में Honor 80, Honor 80 SE, Honor 80 Pro और Honor 80 Pro+ शामिल हो सकता है। इन सभी में से Honor 80 Pro+ सबसे खास डिवाइस है। इस लाइनअप को लेकर नई अपडेट सामने आ चुकी है।

यह भी पढ़े…Diwali Outfits : इस दिवाली कपड़े पहनते समय इन गलतियों को ना करें नज़रअंदाज वरना हो सकती है मां लक्ष्मी नाराज

लीक हुई जानकारी के मुताबिक Honor 80 में मीडियाटेक डायमेनसीटी 1080 SoC मिल सकता है। वहीं इस मॉडल में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। Honor 80 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर मिलेगा। इस मॉडल में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की बात भी कही जा रही है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"