लॉन्च से पहले Motorola Edge 40 Neo के फीचर्स और कीमत लीक, जल्द होगी पेशकश, जानें डीटेल
Motorola Edge 40 Neo को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी।
Upcoming Smartphone: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo पर काम कर रहा है। यह मोटोरोला एज 30 नियो का सक्सेसर है। जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। डिवाइस के फीचर्स और कीमत का खुलासा हो चुका है। हालांकि अब तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की है।
कितनी होगी कीमत?
टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार मोटोरोला एज 40 नियो कीमत 399 यूरो यानि 36, 350 रुपये हो सकती है।
संबंधित खबरें -
प्रोसेसर और डिस्प्ले
मोटोरोला का नया हैंडसेट 6.55 इंच फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर संचालित होगा। कहा जा रहा रहा है एज 40 नियो MediaTek Dimensity 1050 से लैस होगा। साथ में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है।
कैमरा और बैटरी के बारे में
डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल सेकन्डेरी कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा vidiyo रिकॉर्डिंग और सेल्फ़ी के लिए मिल सकता है। बात अन्य फीचर्स की करें स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और IP68 मिलने की आशंका जताई जा रही है।
Motorola Edge 40 Neo specifications.
📱 6.55″ FHD+ pOLED display
144Hz refresh rate
🔳 MediaTek Dimensity 1050
🍭 Android 13
📸 50MP+13MP rear
📷 32MP front camera
🔋 5000mAh battery
🌧️ IP68
12GB+256GBPrice €399 (approx ₹36,350)#Moto #Motorola pic.twitter.com/d2OW8mVC0A
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 10, 2023