Motorola लेकर आया है 3 धाकड़ स्मार्टफोन्स, Killer लुक ने बनाया लोगों को दीवाना, भारत में इस दिन होगी लॉन्चिंग

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मोटोरोला अपने कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है। अब एक बार फिर कंपनी अपने 3 नए पॉवरफुल स्मार्टफोन्स के साथ मार्केट में एंट्री ले चुकी है। कंपनी ने Motorola Edge 30 Ultra, Motorola Edge 30 Fusion और Motorola Edge 30 Neo को लॉन्च कर दिया है। तीनों ही स्मार्टफोन अपने आप में खास है। Motorola Edge 30 Ultra दमदार कैमरा के साथ आता है। Motorola Edge 30 Fusion में तगड़े और नए प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Motorola Edge 30 Neo में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। भारत में Motorola Edge 30 Ultra, Motorola Edge 30 Fusion की लॉन्चिंग कन्फर्म हो चुकी है। 13 सितंबर 2022 को भारत में दोनों स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। आइए जानें तीनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स।

यह भी पढ़े… महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राजकीय शोक, केंद्र सरकार ने की घोषणा

Motorola Edge 30 Ultra

ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 30 Ultra लॉन्च हो चुका है। यह Moto X30 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो पिछले महीने ही चीन में लॉन्च हुआ था। बता दें की यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। वहीं ओसमें 144Hz OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्लस Gen 1 चिपसेट और 125W फास्ट  चार्जिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4,610mAh की बैटरी है। साथ ही 125W का ट्यूरबो पॉवर चार्जिंग, 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसके दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध है: इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट। स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएन्ट की कीमत 899 यूरो यानि 77, 178 रुपये के आसपास है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"