टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत पहले ही OnePlus Ace Pro चीन में लॉन्च हो चुका है। जानकारी के लिए बता दें की OnePlus 10T इसी स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न था, जिसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी OnePlus Ace Pro के नए मॉडल की घोषणा कर दी है, जिसका नाम OnePlus Ace Pro Genshin Edition रखा गया है। बता दें की यह मॉडल लिमिटेड एडीशन होगा। वनप्लस ने स्मार्टफोन के लॉन्च को भी कन्फर्म कर दिया है। अगले हफ्ते इसकी एंट्री चीन के मार्केट में होगी। यह एडीशन भारत में लॉन्च होगा या नहीं इस बात की जानकारी अब तक कंपनी ने नहीं दी है।
यह भी पढ़े…Apple iPad Pro की हुई मार्केट में धमाकेदार एंट्री, मिल रहे हैं M2 चिपसेट के साथ कई धांसू फीचर्स, जानें सबकुछ
अंदाजा लगाया जा रहा है की OnePlus Ace Pro Genshin Edition में कई नए गेमिंग एलीमेंट नजर आ सकते हैं। इसकी थीम और फीचर्स गेमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। रिपोर्ट की माने तो OnePlus Ace Pro Genshin Edition काफी हद्द तक OnePlus Ace Pro से मिलता-जुलता होगा। चीन में OnePlus Ace Pro स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ मिलता है।
OnePlus Ace Pro Genshin Impact Limited Edition will be announced next week in China.#OnePlus #OnePlusAcePro pic.twitter.com/rudAAku1Nt
— Mukul Sharma (@stufflistings) October 19, 2022
चीन में OnePlus Ace Pro के तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलतेहैं, जिसमें 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज, 16जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। साथ ही इसके तीन कलर मिलते हैं। OnePlus Ace Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,800mAh की बैटरी और 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने अब तक OnePlus Ace Pro Genshin Edition के फीचर्स से अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। OnePlus Ace Pro Genshin Edition 24 अक्टूबर 2022 शाम 7 बजे (चाइना लोकल टाइम) चीन में लॉन्च होगा।