Nothing Phone 2 जल्द होगा लॉन्च, ट्रांसपेरेंट होगी डिजाइन, फीचर्स आए सामने, यहाँ देखें

Nothing Phone 2 बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो जुलाई 2023 में यह US के बाजारों में दस्तक दे सकता है।

Upcoming Smartphones: पिछले साल ही नथिंग फोन 1 लॉन्च हुआ चुका है। अब कंपनी अपने सेगमेंट में विस्तार करने की तैयारी में जुट चुकी है। बहुत जल्द Nothing Phone 2 लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसे पहले यूएस में पेश किया जाएगा। भारत में आएगा या नहीं इस बात को लेकर कोई भी अपडेट नहीं है। हालांकि दिसंबर ने Carl Pei ने कहा था कि कंपनी फिलहाल फोन 2 पर काम नहीं कर रही है। फोन 1 के अपडेट में भी जुटी हुई है। लेकिन अब कंपनी अपना दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Nothing Phone 2 जल्द होगा लॉन्च, ट्रांसपेरेंट होगी डिजाइन, फीचर्स आए सामने, यहाँ देखें

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नथिंग फोन 2 जुलाई 2023 में लॉन्च हो सकता है। क्योंकि फोन 1 की मार्केट में पिछले साल इसी महीने में एंट्री ले थी। हालांकि अब तक कंपनी नें स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है। लेकिन उम्मीद है की साल 2023 खत्म होने से पहले यह बाजार में दस्तक देगा। कहा जा रहा है कि यह ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन और Glyph लाइट भी मिल सकता है। वहीं इसमें Apple आईफोन 14 की तरह बॉक्सी डिजाइन मिल सकती है।

Nothing Phone 2 जल्द होगा लॉन्च, ट्रांसपेरेंट होगी डिजाइन, फीचर्स आए सामने, यहाँ देखें

बात स्मार्टफो के कीमत की करें तो यह 40,000 रुपये के अंदर आ सकता है। क्योंकि फोन 1 की कीमत 31,999 रुपये है, जिसके आधार ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे हैं। वहीं फोन 2 में कुछ अपग्रेड मिल सकते हैं। हालांकि फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 से लैस होगा। कहा जा रहा है की इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल सकती है। वहीं इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।