इस दिन लगेगी OnePlus 11 5G की सेल, मिलेगी बंपर छूट, 7 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत
7 फरवरी को OnePlus 11 5G भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इससे पहले इसके फीचर्स का खुलासा हो चुका है। 11 फरवरी को इसकी सेल शुरू होगी। करीब 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
New Smartphone: वनप्लस इस साल अपने कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। OnePlus 11 5G बहुत जल्द भारतीय बाजारों में एंट्री लेने वाला है। इसकी डेट भी सामने आ चुकी है। 7 फरवरी 2023 को कंपनी भारत में अपने इस शानदार फोन की पेशकश करने वाला है। मार्केट में कंपनी का कारोबार बहुत मजबूत है। यूजर्स लंबे समय से से वनप्लस 11 का इंतजार भी कर रहे हैं। लॉन्चिंग के पहले ही इसके कीमत और सेल की जानकारी सामने आ चुकी है। कंपनी अपने अन्य डिवाइस को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद बाजारों में नॉर्ड 3 और Ace 2 की एंट्री भी होने वाली है।
मिलेगा 2 हजार रुपये की छूट
संबंधित खबरें -
टिप्सटर के मुताबिक स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे। 16जीबी+256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 61,999 रुपये रहेगी। हालांकि 8जीबी वेरिएन्ट के प्राइस का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। डिवाइस का Early सेल के लिए 11 फरवरी की तारीख तय की गई है। वहीं इसका ओपन सेल 14 फरवरी 2023 को होगा। कुछ चुनिंदा ग्राहकों को स्मार्टफोन पर छूट भी मिलेगी। वनप्लस यूजर्स को करीब 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
मिलेंगे ऐसे फीचर्स
वनप्लस 11 के फीचर्स की बात करें स्मार्टफोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसे स्नैपड्रैगन 8जेन 2 चिपसेट से लैस किया गया है। एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित इस फोन में 50 मेगापिक्सल Hasselblad प्राइमरी कैमरा सेंसर के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसका सर्कुलर सेटअप डिवाइस और भी शानदार लुक देता है।