POCO F4 GT बस कुछ दिन में होगा लॉन्च, सिर्फ 20 मिनट में होगा 100% चार्ज, जाने कीमत

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। POCO अपने नए स्मार्टफोन POCO F4 GT को लॉन्च करने के लिए तैयारी हो चुका है। 26 अप्रैल को यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लांच किया जाएगा। सूत्रों की माने तो इसके डिजाइंस और फीचर्स काफी हद तक Redmi K50 Gaming Edition से मिलते-जुलते हैं। पहले ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख घोषित कर चुकी है, इसके फीचर्स काफी ज्यादा आकर्षक है, जो कंपनी ने ऑफीशियली कंफर्म भी कर दिया है। हालांकि भारत में लॉन्च होने की घोषणा अब तक नहीं की गई है।

यह भी पढ़े… MP में पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुए बदलाव, प्रदेश में ईंधन अब भी महंगा, जाने अपने शहर का हाल

बात इसके फीचर्स की करें यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 से संचालित किया जाएगा। POCO F4 GT एक 5G स्मार्टफोन सेट है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस होगा। इसमें 20 मेगापिक्सल शूटर भी उपलब्ध होगा। इस स्मार्ट फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस कैमरा 120hz OLED डिस्प्ले 480hz के साथ लॉन्च होने वाला है।

स्टोरेज की बात करें तो इसमें यूजर्स को 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा। फोन में 4 स्पीकर और अल्ट्रा वाइड बैंड x-axis भी उपलब्ध होगा। इसके लॉन्च होने में बस कुछ दिन ही बाकी है, इसकी कीमत करीब 40000 रुपए से लेकर ₹50000 तक हो सकती है। स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी 3.0 होगा। स्मार्टफोन में कॉपर ब्लॉक को सिलिकॉन ग्रीस के साथ रिप्लेस कर दिया गया है, जो एक ही कंडक्ट ही मीडियम होता है, ये फीचर्स स्मार्टफोन को ठंडा करने का काम करता है। इसमें 120W हाइपर फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन भी उपलब्ध होगा जो स्मार्टफोन को 20 मिनट में ही पूरा चार्ज कर देगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News