Samsung Galaxy S23+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुआ स्पॉट, यहाँ जानें फीचर्स

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द सैमसंग Galaxy S23 सीरीज भारत में एंट्री ले सकता है। स्मार्टफोन की चर्चा लंबे समय से हो रही है और अब तक इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट की माने तो कुछ हफ्तों में Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23+ की लॉन्चिंग हो सकती है। स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा भी हो चुका है। अब Samsung Galaxy S23+ को ब्युरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर स्पॉट किया गया है। हालांकि लिस्टिंग में स्मार्टफोन से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं देखी गई है। लेकिन इससे यह पता चलता है की स्मार्टफोन कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें…IRCTC के साथ घूमिये Royal Rajasthan, खूबसूरत सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का आनंद लीजिये

रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं Samsung Galaxy S23+ में 6.6 इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है। स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले और होल-पंच कटआउट टॉप में मिल सकता है। स्मार्टफो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"