MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Samsung जुलाई में लॉन्च करेगा अपना नया M-series स्मार्टफोन, जाने क्या है इस 5G स्मार्टफोन का नाम

Published:
Samsung जुलाई में लॉन्च करेगा अपना नया M-series स्मार्टफोन, जाने क्या है इस 5G स्मार्टफोन का नाम

Source: Social Media

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। प्रसिद्ध मोबाईल कंपनी Samsung अपने नए स्मार्टफोन को इस महीने लॉन्च करने वाला है। कई स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हो चुके हैं और अब 5 जुलाई 2022 शाम 5 बजे कंपनी अपने M-series को एक्स्पैन्ड करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीज़र जारी किया है, जिसमें नए M सीरीज स्मार्टफोन की घोषणा की है, हालांकि टीज़र में स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़े… Realme GT Neo 3 थोर लव एण्ड थन्डर एडिशन के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, जाने तारीख और फीचर्स

लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की यह Samsung Galaxy M13 5G हो सकता है, जिसके 4G वर्ज़न को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को प्रसिद्ध सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर भी देखा गया है। Samsung Galaxy M13 5G के तीन कलर वर्ज़न उपलब्ध हो सकते है: ब्लू, ब्राउन और ग्रीन।

वहीं Samsung Galaxy M13 5G के फीचर्स की बात करें तो यह अंदाजा लगाया जा रहा है की यह स्मार्टफोन 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और एलसीडी पैनल के साथ आएगा। वहीं यह स्मार्टफोन मीडिया टेक डायमेनसीटी पर संचालित हो सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी 15W के साथ उपलब्ध होगी। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ उपलब्ध हो सकता है।