नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सूत्रों के मुताबिक Apple iPhone 14 और Apple iPhone 14 pro max भारत में इस साल लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस बात की घोषणा अब तक ऑफिशियल ही नहीं की गई है। लांच होने से पहले ही भारत में आईफोन 14 की चर्चा शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन होगा वायरलेस चार्जिंग और वाटरप्रूफ फीचर्स के साथ हाई स्टोरेज कैपेसिटी भी आईफोन 14 के दोनों सीरीज में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े… POCO X4 PRO: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा POCO का नया स्मार्टफोन, होंगे आकर्षक फीचर्स
Apple iPhone14
डुअल मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ 4GB RAM और 64GB मेमोरी, 3115 एमएच बैटरी बैकअप के साथ iphone 14 यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव देगा। बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर जो 8k वीडियो आसानी से रिकॉर्ड कर पाए ऐसी सुविधा यूजर्स को देगा। भारत में आईफोन 14 79,900 रुपए में उपलब्ध हो सकता है। एफएम रेडियो उपलब्ध नही होगा। iOS V14 प्रोसेसर Apple iPhone 14 यूजर्स को स्मूथ एक्सपीरियंस देगा। सूत्रों के मुताबिक iphone 14 में 120 hz रिफ्रेश रेट भी मौजूद हो सकता है। 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा।
यह भी पढ़े… SAMSUNG Galaxy F23 होगा फ्लिपकार्ट पर लॉन्च, ,मिलेगा आकर्षक ऑफर, होगी 30% की छूट
Apple iPhone14 pro max
एप्पल आईफोन प्रो मैक्स इस साल लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत 88,900रुपये तक होगी। आईफोन14 प्रो मैक्स के अलग-अलग variant ग्राहकों को उपलब्ध होंगे। 6.7 इंच डिस्पले और हाई रेजोल्यूशन के साथ iphone 14 pro Max ग्राहकों को अपनी ओर लुभाएगा। इसमें 6GB RAM और 512 GB स्टोरेज उपलब्ध होगा। 3687mah बैटरी बैकअप और यूजर्स को कंफर्टेबल एक्सपीरियंस देगा। iOS15 होने के कारण यह आईफोन स्मूथ अनुभव देगा।