टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है। 23 मई 2022 को कंपनी Vivo T2 को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन जल्द ही यह भारत में भी एंट्री ले सकता है। कंपनी में अपने ऑफिशियल चीन के वेबसाईट पर स्मार्टफोन का टीज़र और स्पेसिफिकेशन जारी किया है। बता दें की Vivo T2 इससे पहले आए Vivo T1 का वंशज है, जिसे मार्केट में लॉन्च करने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है । इस स्मार्टफोन को कई वेबसाईट पर देखा गया है।
यह भी पढ़े … Realme Narzo 50 5G और Vivo X80 आज भारत में हुआ लॉन्च, दमदार हैं दोनों स्मार्टफोन, जाने फीचर्स
हाल ही में vivo के सब-ब्रांड ने iQOO Neo 6 SE लॉन्च किया था, जिसमें Snapdragon 870 का इस्तेमाल किया किया गया था। ठीक वैसे ही Vivo T2 में भी Snapdragon 870 नजर आ सकता है। तो वहीं बात स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की करें तो इसमें यूजर्स को 6.62 इंच AMOLED डिस्प्ले 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा। इसके दो स्टोरेज वर्ज़न लॉन्च होंगे:8GB/12GB और 128GB/256GB
4700 बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ यह यूजर्स को अच्छा अनुभव दे सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर संचालित होगा। स्मार्टफोन का कैमरा काफी दमदार हो सकता है। 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा भी उपलब्ध हो सकता है।