टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय के इंतजार के बाद भारत में Vivo V25 सीरीज लॉन्च हो चुका है। इस सीरीज में Vivo V25 Pro और Vivo V25 शामिल है। इस लिस्ट में सबसे खास है Vivo V25 Pro, जिसकी आकर्षक डिजाइन यूजर्स को लुभा सकती है। Vivo V25 Pro में कलर चैन्जिंग डिजाइन को जोड़ा गया है, जो इसे और भी खास बनाता है। कंपनी ने भारत में Vivo V25 Pro को पेश कर दिया है। हालांकि लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन के फीचर्स और डिजाइन लीक हो चुकी है। स्मार्टफोन की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी।
यह भी पढ़े… भारत में लॉन्च हुआ Moto Tab G62, बड़ी है टैबलेट की स्क्रीन, मिलेगी दमदार बैटरी और आकर्षक फीचर्स, जानें
भारत में Vivo V25 Pro की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत भी अलग होगी। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। बता दे की इसके Sailing ब्लू कलर ऑप्शन में कलर चैन्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। जो UV लाइट में आते ही डार्क नेवी शेड में बदल जाता है। हालांकि इसका ब्लैक वर्ज़न भी उपलब्ध है, लेकिन उसमें कलर चैन्जिंग फीचर नहीं है।
वहीं अब बात Vivo V25 Pro के फीचर्स की करें तो यह स्मार्टफोन 6.56 इंच 3डी curved फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है। स्मार्टफोन को मीडिया टेक Dimensity 1300 चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 4,830mAh की बैटरी 66W के साथ मिलेगी।