टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। वीवो अपने कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बहुत जल्द मार्केट में Vivo V27 सीरीज की एंट्री हो सकती है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं, जिसमें Vivo V27, Vivo V27e और Vivo V27 प्रो है। मार्केट में Vivo V27 सीरीज की एंट्री Vivo V25 के सक्सेसर के तौर पर होगी।
यह भी पढ़ें…एसपी ने रोक दी अपर कलेक्टर की गाड़ी, ड्राइवर की दी समझाइश, स्कूली बच्चों के साथ चलाया जागरूकता अभियान
बता दें की अबतक भारत में Vivo V25 4जी की लॉन्चिंग नहीं हुई है। रिपोर्ट की माने तो नवंबर में Vivo V25 लॉन्च हो सकता है। इसी बीच Vivo V27 भारत में कब लॉन्च होगा, इसकी टाइमलाइन भी सामने आ चुकी है। हालांकि कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से अब तक पर्दा नहीं उठा है। अंदाजा लगाया जा रहा है की स्मार्टफोन की डिजाइन और फीचर्स Vivo V25 से मिलते-जुलते होंगे।
यह भी पढ़ें…मुसीबतों में Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’, लगा ये आरोप, शिकायत दर्ज
अब बात Vivo V27 के लॉन्च टाइमलाइन की करें तो इसके दो वेरिएन्ट यानि Vivo V27 और Vivo V27 अगले साल फरवरी में लॉन्च होगा। वहीं Vivo V27 की लॉन्चिंग मार्च में हो सकती है। हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी डीटेल अब तक शेयर नहीं की है। कहा जा रहा है Vivo V27 सीरीज में सबसे टॉप और पॉवरफुल वेरिएन्ट Vivo V27 प्रो होगा। वहीं Vivo V27e सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है। उम्मीद है बहुत जल्द इस सीरीज से जुड़ी नई अपडेट सामने आयेगी।