टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Vivo अपने नए स्मार्टफोन Vivo X80 सीरीज को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर चुका है। Vivo X80 और Vivo X80 Pro (Vivo X80 and Vivo X80 Pro ) को भारत में 18 मई, 2022 को कंपनी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चीन में इसके दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था, बाद में इसे BIS सर्टीफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया। यह बात अलग है की लॉन्च होने से पहले की इसके फीचर्स और डिजाइन काफी हद लीक हो चुके हैं, लेकिन अब इसकी आधारिक घोषणा कंपनी कर चुकी है और इतने इंतज़ार के बाद Vivo X80 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन भारतीय मोबाईल मार्केट में धांसू एंट्री लेने वाले हैं। सूत्रों की माने तो मई में विवो अपने कई प्रोडक्टस भारत में लॉन्च कर सकता है, जिसमें Vivo X80 सीरीज भी शामिल हैं। बात स्मार्टफोन की फीचर्स की करें तो यह यूजर्स को पसंद आ सकता लेकिन इसका असली पता लॉन्च होने के बाद चलेगा।
यह भी पढ़े… MP में पेट्रोल-डीजल के दाम ₹100 पार, जाने भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों में कैसा रहा ईंधन का कारोबार
Vivo X80 6.78-इंच FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर पर काम करेगा, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है, डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी 80W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगा। कैमरा की बात करें तो Vivo X80 में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS सपोर्ट वाले 50MP Sony IMX866 सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाले 12MP टेलीफोटो लेंस और 32MP का सेल्फी शूटर के साथ लॉन्च हो सकता है। सुनने में आ रहा की यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित होगा।
Vivo X80 Pro के कई फीचर्स Vivo X80 जैसे होंगे। यह भी Android 12 पर आधारित होगा। स्मार्टफोन में 50MP क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 12MP पोर्ट्रेट शूटर और 8MP पेरिस्कोप लेंस और 32MP सेल्फ़ी शूटर के साथ उपलब्ध होगा। Vivo X80 Pro में 6.78-इंच AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा, इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट को जोड़ा गया है। Vivo X80 की तरह इसमें भी 12GB RAM और 512GB स्टोरेज होने की संभावना है। बात बैटरी की करें तो इसकी बैटरी Vivo X80 के जैसी ही है।