टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy M53 5G को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन 22 अप्रैल 2022 को लांच होने वाला है। कंपनी ने एक टीज़र के जरिए इस बात का खुलासा कर दिया है। ग्लोबल मार्केट में इसे स्मार्टफोन को हाल ही में इसका डेब्यू हुआ था जिसके फीचर्स काफी ज्यादा आकर्षक है। भारत में यह स्मार्टफोन एक माइक्रो साइट के जरिए ऐमेज़ॉन (Amazon) पर लॉन्च किया जाएगा, इसे दोपहर 12:00 बजे 22 अप्रैल 2022 को लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी है। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी है लेकिन कई अनुमान लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े… MP में आज भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने सभी शहरों में कितनी रही ईंधन की कीमत
स्मार्टफोन के दो वर्जन भारत में उपलब्ध हो सकते हैं। जिसमें से 6GB राम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले की कीमत ₹29999 और 8GB और 128GB इंटरनल सटॉरेज वाले मॉडल की कीमत 31, 999 रुपए हो सकती है। इसके 6GB प्लस 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल के आने की संभावना ज्यादा है। स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करेगा। Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले सुपर अमोलेड+ डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध हो सकता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर एसओसी उपलब्ध होने की संभावनाएं भी बताई जा रही है। कैमरा की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप 108MP प्राइमरी सेंसर 2MP अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेन्सर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ में यूजर्स को 5000mah की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ भी देखने को मिल सकती है।