टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारत में मोटोरोला का नया टैबलेट लॉन्च हो चुका है। 17 अगस्त यानि बुधवार को भारत में Moto Tab G62 की एंट्री हो चुकी है। टैबलेट कई प्रसिद्ध ब्रांड को टक्कर देगा। टैबलेट का डिजाइन आकर्षक है और फीचर्स जबरदस्त। Moto Tab G62 का सिंगल कलर ब्लू ऑप्शन ही भारत में उपलब्ध होगा। Moto Tab G62 10.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 2K रिजोल्यूशन के साथ आता है।
साथ ही इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। भारत में मोटोरोला के नए G–सीरीज टैबलेट की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है, इस मॉडल में वाईफाई ऑप्शन दिया गया है और 4जीबी रैम+65जीबी इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है। वहीं LTE मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। टैबलेट की बॉडी मेटल और प्लास्टिक से बना है और इसका वजन 465 ग्राम है। वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो टैबलेट में Snapdragon 680 चिपसेट को जोड़ा गया है। इसमें एक्स्ट्रा 1 टीबी स्टोरेज के लिए माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिया गया है।
यह भी पढ़े… कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, MP में पेट्रोल-डीजल के भाव को लेकर आई अपडेट, इन शहरों में बढ़े दाम, जानें यहाँ
Moto Tab G62 में 7,700mAh बैटरी जो 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है उसे दिया गया है। टैबलेट में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.2, वाईफाई 802.11 a/b/n/ac कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है। 4 स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। Moto Tab G62 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। बैक में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 8 मेगापिक्सल डेप्थ शॉट्स है और फ्रंट 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा है। फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसकी खरीददारी कर सकते हैं।