Netflix का बड़ा फैसला, पासवर्ड शेयरिंग नहीं होगी आसान, अब लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें नए नियम
Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 100 से अधिक देशों के यूजर्स को अब अकाउंट से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा।
Netflix Password Sharing Rule: नेटफलिक्स भारत समेत दुनिया के कई देशों में मनोरंजन का स्त्रोत बन चुका है। इसके करोड़ों यूजर्स हैं। अब कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से कंपनी अकाउंट के पासवर्ड शेयरिंग की अनुमति देता आ रहा है। एक अकाउंट का इस्तेमाल 2-3 लोग आसानी से कर पाते हैं। लेकिन अब कई देशों के यूजर्स को ऐसा करने के लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा चार्ज भरना होगा। वहीं अतिरिक्त सदस्यों पर कुछ पाबंदियाँ भी लगाई जाएगी।
नेटफलिक्स पासवर्ड शेयरिंग करने वालों के लिए नया प्लान लेकर आया है। 100 से अधिक देशों के यूजर्स को कंपनी के तरफ से नए नियमों से संबंधित ईमेल मिलना भी शुरू हो चुका है। ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको, सिंगापुर, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य कई देश इस लिस्ट में शामिल हैं। ईमेल में कहा गया है कि, “नेटफलिक्स अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के भीतर हो सकता है। घर से बाहर वाले यूजर्स को अकाउंट से जोड़ने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भुगतान करना होगा।”
बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स में चार्ज 7.99 डॉलर यानि करीब 660 रुपये हैं। वहीं यूके में अतिरिक्त सदस्यों को जोड़ने के लिए यूजर्स को 4.99 पाउन्ड चार्ज का भुगतान हर महीने करना होगा। अलग -अलग बाजारों के लिए कंपनी अलग नियम निर्धारित करेगी। भारत में अभी तक नेटफलिक्स पासवर्ड शेयरिंग के लिए पैसे नहीं ले रहा है।