OnePlus 13T में आयेगा iPhone जैसा एक्शन बटन, अलर्ट स्लाइडर को कहेगा अलविदा ?

OnePlus 13T में नया एक्शन बटन आने वाला है, जो अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। लेकिन ये बटन क्या-क्या करेगा? जानें सारी डिटेल्स।

OnePlus 13T जल्द लॉन्च होने वाला है और इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन में iPhone जैसा एक्शन बटन होगा, जो पुराने अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। ये नया फीचर फोन को और स्मार्ट बनाएगा। OnePlus के फैंस इस बदलाव को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन कुछ सवाल भी उठ रहे हैं।

OnePlus अपने अलर्ट स्लाइडर के लिए मशहूर रहा है, जो यूजर्स को आसानी से साइलेंट, वाइब्रेट और रिंग मोड में स्विच करने की सुविधा देता है। लेकिन अब कंपनी इसे हटाकर iPhone जैसा एक्शन बटन ला रही है। OnePlus के CEO पेट लाउ ने हाल ही में इसकी पुष्टि की। ये बटन फोन के लेफ्ट साइड पर होगा और कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स देगा। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये बदलाव OnePlus को प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में अपने आप को और मजबूत कर सकता है।

एक्शन बटन क्या-क्या करेगा?

OnePlus 13T का नया एक्शन बटन अलर्ट स्लाइडर से ज्यादा काम करेगा। ये बटन म्यूट, वाइब्रेट और रिंग मोड में स्विच करने के साथ-साथ कई कस्टम फंक्शन्स भी देगा। OnePlus चाइना के प्रेसिडेंट ली जी लुईस ने बताया कि ये बटन “कई ऑपरेशन्स को आसान बनाएगा।” मिसाल के तौर पर, आप इसे कैमरा ओपन करने, टॉर्च ऑन करने या कोई खास ऐप लॉन्च करने के लिए सेट कर सकते हैं। iPhone 15 प्रो में भी ऐसा ही एक्शन बटन है, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया। OnePlus का दावा है कि ये बटन अलर्ट स्लाइडर से कहीं ज्यादा प्रैक्टिकल होगा।

क्या यूजर्स को पसंद आयेगा ??

OnePlus का अलर्ट स्लाइडर सालों से इसके फैंस का फेवरेट फीचर रहा है। लेकिन अब इसे हटाने का फैसला कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा। टेक एनालिस्ट रवि मेहता कहते हैं, “अलर्ट स्लाइडर की जगह एक्शन बटन लाना एक रिस्की कदम है, लेकिन ये OnePlus को iPhone जैसे प्रीमियम ब्रांड्स से मुकाबला करने में मदद करेगा।” दूसरी तरफ, OnePlus 13T में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 होगा, जो इसे हाई परफॉरमेंस


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News