PAN Card Scam: साइबर अपराधी पैन कार्ड यूजर्स और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को स्कैम का शिकार बना रहे हैं। दोनों ही मामलों में पैन कार्ड का नाम लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में नागरिकों का सतर्क रहना जरूरी है। साइबर ठगी के इन मामलों को लेकर पीआईबी ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधान रहने को कहा है। साथ ही कुछ सेफ्टी टिप्स साझा किए हैं।
पैन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। कई कार्यो के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। भारत में इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है। टैक्स, बैंकिंग और लोन से संबंधित कई काम इसके बिना अधूरे होते हैं। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है। इन दिनों दो अलग-अलग स्कैम के मामले सामने आए हैं। किसी में ई-पैन कार्ड डाउनलोड तो किसी में आईपीपीबी अकाउंट एक्टिव रखने के लिए पैन अपडेट फर्जी ईमेल/एसएमएस/कॉल भेजा जाता है।

क्या है स्कैम का तरीका?
- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंटहोल्डर्स को स्कैमर्स एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें 24 घंटे के भीतर पैन कार्ड अपडेट न करने पर में खाता बंद होने की बात कही जाती है। इसमें एक लिंक भी शामिल होता है। पीआईबी ने कहा कि, इंडियन पोस्ट ऑफिस कभी भी ऐसे एसएमएस नहीं भेजता। यह पूरी तरीके से फेक है।” यह धोखाधड़ी का एक तरीका हो सकता है।
- ई-पन कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित ईमेल को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम स्कैमर्स ईमेल भेजते हैं। ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश देते हैं। लेकिन यह ईमेल फेक होता है। फिशिंग का एक तरीका होता है।
ऐसे करें बचाव
- किसी के साथ पर्सनल या बैंक डिटेल्स साझा करने से बचें।
- ऐसे कॉल, एसएमएस और ईमेल पर प्रतिक्रिया ना दें, जो आपसे फाइनेंशियल और संवेदनशील जानकारी की मांग करते हैं।
- किसी भी अनजान सोर्स से प्राप्त लिंक पर क्लिक न करें।
- यदि कोई ईमेल प्राप्त होता है, जो आयकर विभाग से भेजे जाने का दावा करता है तो ईमेल को webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर फॉरवर्ड करें।
📢Have you also received an email asking you to download e-PAN Card❓#PIBFactCheck
⚠️This Email is #Fake
✅Do not respond to any emails, links, calls & SMS asking you to share financial & sensitive information
➡️Details on reporting phishing E-mails: https://t.co/nMxyPtwN00 pic.twitter.com/UnfYOmK9Dg
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 2, 2025
Claim: The customer’s India Post Payments bank account will be blocked within 24 hours if their Pan card is not updated. #PIBFactCheck:
❌This claim is #Fake
➡️@IndiaPostOffice never sends any such messages
➡️Never share your personal & bank details with anyone pic.twitter.com/rUEI2uHtMG
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 4, 2025