Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Realme TechLife Convertible Air Conditioners : 55 डिग्री के टैम्प्रेचर में कमरा रहेगा कूल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Realme TechLife ने आज बुधवार को भारत में अपना कंवर्टिवल एयर कंडीशनर लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि यह एसी भारत के गर्मी के मौसम के लिए डिजाइन किया गया। जो 55 डिग्री सेल्सियस के पीक टैम्प्रेचर पर भी कमरे को ठंडा रखेगा। बता दें कि इस AC में अल्टर कूलिंग नाम का एक फीचर है जो कि कमरे में मौजूद लोगों के हिसाब से ही कमरे को ठंडा करता है। इस फीचर को लेकर बिजली बचत का दावा किया जा रहा है। यह तकनीकी रूप से काफी एडवांस्ड है। इस एसी की नई रेंज फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दी गई है। 1 टन मॉडल की कीमत 27,790 रुपये और 1.5 टन मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है।

यह भी पढ़े…लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 13% महंगाई भत्ता बढ़ा, अप्रैल से इतनी बढ़कर आएगी सैलरी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”