नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । 9 फरवरी, बुधवार को भारत में रेडमी नोट 11 और रेडमी नोट 11एस को लांच किया गया । दोनों की फीचर्स काफी मिलते-जुलते हैं। 90hz एमोलेड डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं । बता दें कि दोनों ही फोन में 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है , देखा जाए तो इसका बैटरी बैकअप 2 दिन तक चलने वाला है । रेडमी नोट 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है तो वहीं रेडमी नोट 11 एस में मीडियाटेक हेलिओ प्रोसेसर है । भारत में रेडमी नोट 11 की कीमत ₹13499 है , जबकि रेडमी नोट 11 s की कीमत ₹16499 है। बता दें कि 11 फरवरी से स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी । ऐमेज़ॉन, mi home store , mi studios पर स्मार्टफोंस को खरीदा जा सकता है। इसी के साथ कई बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर भारी छूट भी प्रदान की जाएगी।Redmi note 11 में 4 GB RAM और 64 GB storage variant के साथ लॉन्च किया गया है । जिनकी कीमत 4GB + 64GB के लिए 12,499 , 6GB + 64GB के लिए 13,499, 6GB + 128GB के लिए 14,999 रुपये हैं।
यह भी पढ़े … किसानों के लिए बड़ी खबर, इस योजना की तारीख आगे बढ़ी, ऐसा उठा सकते है लाभ
Redmi note 11 एस में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मौजूद है । रेडमी नोट 11 एस में दुअल सिम , full HD एमोलेड डिस्प्ले 90 hz रिफ्रेश रेट मौजूद हैं । बात फोन के looks कि करे तो , इसके स्क्रीन 6 .43 इंच का है। 5000mh बैटरी क्षमता शामिल है । सेंसर में एक्सेलेरो मीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर के फीचर्स दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ग्राहकों को काफी पसंद आ सकता है , क्योंकि इसमें 118 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइड कैमरा , 2 मेगापिक्सल का मेट्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेटा सेंसर मौजूद है , तो वही वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा फोन में शामिल किया गया है। पहली सेल में 6GB+64GB के लिए 16,499 , 6GB+128GB के लिए 17,499 , 8GB+128GB के लिए 18,499 रुपये तक कीमत होगी ।