Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग आज काफी इंतजार के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G लॉन्च करने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग के बाद आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर वीडियो जारी किया जिसमें बताया गया कि ये लेदर बैक पैनल के साथ मिलेगा।
Samsung के नए फोन में लेदर बैक पैनल
सैमसंग के टीजर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि Samsung Galaxy F55 5G लेदर बैक पैनल के साथ मिलेगा। वहीं, इसमें आपको दो कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। कंपनी इसे दो कलर पहला Apricot Crush है वहीं, दूसरा Raisin Black कलर के साथ लॉन्च कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy F55 5G हाल ही में लॉन्च हुए फोन Samsung Galaxy M55 5G का एक रिब्रांडेड वर्जन होगा।
कमाल के है फीचर्स
सैमसंग के नए फोन के फीचर्स की बात करें तो 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं फोन में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। प्रोसेसर के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस सेटअप का मुख्य कैमरा 50MP सपोर्ट के साथ मिलेगा।
कितनी है कीमत?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Samsung Galaxy F55 5G को लेकर एक पोस्ट किया गया था जिसमें कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर संकेत दिए थे। इस पोस्ट में सैमसंग ने संकेत देते हुए लिखा था कि इसकी प्राइसिंग 2X999 हो सकती है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 20,000 रुपये से लेकर 29,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। बता दें कि इस फोन की अर्ली सेल आज शाम 7 बजे से शुरू की जाएगी।