Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अगर आपके फोन में दिख रहे है ये साइन, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका डिवाइस

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। जैसे-जैसे स्मार्टफोन्स के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे ही साइबर अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अक्सर साइबर अपराधों को हैकिंग के जरिये अंजाम दिया जाता है। दरअसल, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टेबलेट में अनधिकृत तरीके से घुसकर एक्सेस करने को हैकिंग कहा जाता है। ये आजकल कुछ ज्यादा ही आम हो गया है। हैकर्स फोन से निजी जानकारी के साथ-साथ आपके बैंक अकाउंट तक को खाली कर देते है। हालांकि, ये कैसे किया जाता है इसके तो अलग-अलग तरीके है। लेकिन इस बचने के लिए कुछ जानकारियां है, जिससें पता चल जाता हैं कि आपका डिवाइस हैक हो गया है।

आइये एक नजर डालते है इन संकेतो पर, जिस से पता चल जाता है कि आपका फोन हैक हो चुका है –


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj