टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। मोबाईल कंपनी Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है। Infinix Note 12 और Infinix Hot 12 के साथ Infinix Smart 6 HD जल्द ही लॉन्च हो सकता है (Infinix Note 12 and Infinix Hot 12 including Infinix Smart 6 HD can be launched soon)। हालांकि की कंपनी ने इससे जुड़ी अन्य जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कई अनुमान इन स्मार्टफोन को लेकर लगाए जा रहे हैं। तीनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स काफी दमदार बताए जा रहे हैं, हालांकि इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। एक तरफ जहां Infinix Note 12 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और Helio G88 चिपसेट हो सकता है, तो वहीं Inifinx Hot 12 6.82-इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मोबाईल मार्केट में धूम मचा सकता है। बात Infinix Smart 6 HD की करें यह एक पॉकेट फ़्रेंडली स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमे यूजर्स को 6.6-इंच HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, यह स्मार्टफोन Android 11 (Go Edition) पर काम कर सकता है।
यह भी पढ़े … Xiaomi 12 Pro और Xiaomi Pad 5 के साथ दमदार TV भारत में लॉन्च, जाने सभी के फीचर्स और कीमत
Infinix Note 12 में दिख सकते हैं यह फीचर्स
- डिस्प्ले- 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले
- चिपसेट- Helio G88
- कैमरा- 2MP मैक्रो लेंस, 50MP का मेन कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा
- प्रोसेसर- MediaTek Helio G88 को
- स्टोरेज – 4/6GB RAM+128GB बिल्ट-इन स्टोरेज
- सॉफ्टवेयर- Android 11
- बैटरी- 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी
जाने Infinix Hot 12 के फीचर्स
- प्रोसेसर- MediaTek Helio G85
- स्टोरेज- 6GB RAM+128GB
- कैमरा- 2MP सहायक मॉड्यूल के साथ 13MP का मुख्य कैमरा
- बैटरी- 18W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी
- सॉफ्टवेयर- एंड्रॉइड 12
पॉकेट फ़्रेंडली होगा Infinix Smart 6 HD
- कैमरा- 8MP मेन कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा
- सॉफ्टवेयर- Android 11 Go
- बैटरी-10W चार्जिंग के साथ 5,000mah की बैटरी
- स्टोरेज- 2GB RAM+32GB