टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आप अगर बहुत से वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े हैं तो लाजमी है कि आपके वॉटसऐप पर दिनभर ढेरों मैसेज आते रहें। ये ऐप भी कुछ ऐसी ही जिस पर देश दुनिया के लोग जुड़े रह सकते हैं। और जब चाहें तब तक टेक्स्ट, फोटो और वीडियो मैसेज कर सकते हैं। जब मैसेज की संख्या ज्यादा हो जाती है तो आइकन पर हमेशा उसका डिजिट नजर आता रहता है। जो हर बार डराता है। कि अब इतने मैसेज कैसे पढ़े जाएंगे या फिर मैसेज की भीड़ में कहीं कोई काम का मैसेज छूट न जाए। हालांकि अब वॉट्सऐप में ऐसा फीचर है, जो आपको खास मैसेज अलग करने की सुविधा देता है। इसके लिए बस चंद आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आप सिर्फ जरूरी मैसेज देख पाने कामयाब होंगे।
यह भी पढ़े… डबरा : ओलावृष्टि से हुआ फसलों का नुकसान, सांत्वना देने पहुँचे भाजपा और कांग्रेस नेता
ये ऐसा फीचर है जिसे आपने कई बार देखा भी होगा लेकिन कभी उसके इस्तेमाल पर गौर ही नहीं किया होगा। ये ऐसा फीचर है जो जिसे यूज कर आप लगातार मैसेज स्क्रॉल करने की झंझट से भी मुक्ति पा सकते हैं। ये फीचर है वॉट्सऐप स्टार फीचर, जिससे आप जरूरी मैसेज बुकमार्क कर सकते हैं। और जब चाहें उन्हें आराम से पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े… Corona : अब इस राज्य में लगा वीकेंड कर्फ्यू, स्कूल बंद, नई गाइड लाइन जारी
कैसे बुकमार्क करें मैसेज?
>> सबसे पहले आप अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें
>> अब कोई ऐसी चैट ओपन करें जिसमें बहुत से मैसेज आते हैं। लेकिन आपके उसके मैसेजेस को बुकमार्क करना चाहते हैं।
>> अब आपको वो मैसेज सिलेक्ट करना है, जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं।
>> जब आप मैसेज सिलेक्ट कर लें तब चैट विंडो में आपको एक स्टार आइकन भी दिखने लगेगा। उस आइकन को टैप कर दें। उस मैसेज के पास आपको स्टार का साइन भी नजर आने लगेगा।
यह भी पढ़े…सहकारी क्षेत्रों को लेकर राज्य शासन की बड़ी तैयारी, आमजन को मिलेगा लाभ, गठित होगी समितियां
कहां देख पाएंगे स्टार मैसेज?
ये मैसेज देखना भी बहुत आसान है। जब आप फुर्सत में पेंडिंग मैसेज पढ़ने बैठें। तब वॉट्सऐप में स्क्रीन के दाएं कोने में ऊपर देखें। वहां आपको तीन डॉट दिखेंगे। उन पर क्लिक करें। यहां आपको स्टार्ड मैसेज का ऑप्शन नजर आएगा। उसे टैप कर दें। यहां आप वो सभी मैसेज देख पाएंगे जिनके आगे आपने स्टार लगाए थे। अब अगर आप उनमें से किसी मैसेज को अनस्टार करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं। ये प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको उस मैसेज सिलेक्ट करना है। अब स्टार की जगह आपको अनस्टार का ऑप्शन नजर आएगा। उस मैसेज को अनस्टार करते ही वो बुकमार्क से हट जाएगा।