इस गर्मी में घर लें ये AC, नहीं आएगा बिजली बिल, लंबे समय तक देगा ठंडक, इतनी होगी कीमत
गर्मी में बिजली की बचत के लिए सोलर एयर कंडीशनर अच्छा विकल्प बन सकते हैं। यह लगभग 90 फीसदी बिजली की बजट होती है। पैसों के साथ यह पर्यावरण का बचाव भी करता है।
Solar AC: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस दिनों AC की जरूरत भी बढ़ जाती है। भले ही एयर कंडीशनर कमरे को ठंडा रखता है। लेकिन बाद में आने वाला बिजली का लंबा आपकी चिंता बढ़ा देता है। हम आपको ऐसे एयर कनशीनर के बारे में बताने में जा रहे हैं। जो आपको बिजली बिल से छुटकारा दिला सकता है। चाहे आप इसका इस्तेमाल 24 घंटे ही क्यों ना करें। यहाँ बात सोलर एसी की हो रही है। जिसकी खरीददारी आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। सोलर एसी धूप से मिलने वाली एनर्जी पर काम करता है।
समान्य प्रकार के एसी को दिन में 14-15 घंटे चलाने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है। पूरे महीने में करीब 600 यूनिट की खपत हो जाती है। इस हिसाब से करीब 5000 रुपये तक का बिजली बिल आता है। लेकिन यह समस्या सोलर एयर कंडीशनर के साथ नहीं होती है। जिससे लगभग 90 फीसदी बिजली की बजट होती है। पैसों के साथ यह पर्यावरण का बचाव भी करता है। इतना ही नहीं इसका मेंटेनेस खर्च भी बहुत कम होता है। सिर्फ बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए खर्च करना पड़ता है।
देखा जाए तो सोलर एसी एक तरह का वन टाइम इन्वेस्टमेंट। जिसमें 1 बार खर्च करने पर 20 साल से अधिक समय तक यूज किया जा सकता है। बता दें की आजकल मार्केट में अलग-अलग प्रकार के सोलर एससी मिलते हैं। जिनकी कीमत भी अलग है। इसमें विंडो सोलर एसी, स्प्लीट सोलर एसी और अन्य विकल्प मौजूद होते हैं। 1 टन कैपेसिटी वाले सोलर एयर कंडीशनर की कीमत 1 लाख रुपये तक होती है। वहीं 1.5 टन की कीमत करीब 2 लाख रुपये तक पड़ जाती है।