Tata Avinya: जाने कैसे टाटा मोटर्स की यह नई इलेक्ट्रिक कार देगी Tesla को टक्कर और कब होगी लॉन्च

Manisha Kumari Pandey
Published on -

ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Avinya को पेश किया है और कार के कॉन्सेप्ट को भी सामने रखा है। कार के लुक्स को काफी धांसू हैं, लेकिन इसके अन्य फीचर्स भी कुछ कम नहीं है। टाटा अपने बेहतरी परफॉरमेंस से इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में काफी सुर्खियां भी बटोर रहा है, कई सूत्रों का यह भी दावा करना है की यह इलेक्ट्रिक कार Tesla को टक्कर देगी, इसमें कई ऐसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया जो Tesla के सामने भी कार को फीका नहीं पड़ने देगी। कार के नाम संस्कृत शब्द है।

यह भी पढ़े… Google Pixel Notepad इस साल होगा लॉन्च, लीक हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, इन्हें देगा टक्कर 

संस्कृत में Avinya का मतलब Innovation होता है। इलेक्ट्रिक कार की बॉडी स्टाइल काफी नई है, इसमें दो यू-आकार के लाउवर के साथ नेट पैटर्न भी है। हालांकि, बोनट पर ब्रांड लोगो का न होना लोगों का ध्यान भी आकर्षित कर सकता है। टाटा मोटर्स ने सोच से बढ़कर अविन्या में  एलईडी डीआरएल को भी जोड़ा है, जो ड्यूल-टोन बोनट की चौड़ाई में निर्बाध रूप से चलते हैं और सेंटर में एक होकर “A” बनाते हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"