ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। अगले महीने उन लोगों के लिए विशेष होने वाला है, जो काफी समय से अपने लिए एक नया टू-व्हीलर खरीदने की इच्छा लिए बैठे हुए हैं। जी हाँ ! यदि आप भी नयी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट भी आपके लिए है और आपके इंतजार की घड़ियों को भी विराम मिलने का समय आ चुका है। इस साल के जुलाई माह में अलग-अलग सेगमेंट में तीन शानदार bikes और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। जिनमे टीवीएस मोटर्स (TVS) की नई क्रूज़र (croozer) मोटरसाइकिल और हीरो (hero) मोटोकॉर्प के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बीएमडबल्यू (BMW) की स्पोर्ट्स बाइक शामिल है।
यह भी पढ़ें – आधुनिक फीचर्स से लैस Passion Xtec Bike लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास
हीरो वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Vida Electric Scooter)
भारत की सबसे बड़ी two wheeler वाहन निर्माता कंपनी, हीरो (hero) मोटोकॉर्प का EV ब्रांड ‘Vida’ अगले माह की 1 जुलाई को अपना पहला इलेक्ट्रिक-स्कूटर पेश करने के लिए तैयार है। यह इलेक्ट्रिक-स्कूटर सेगमेंट में मौजूद दूसरे प्रीमियम इलेक्ट्रिक-स्कूटर्स की रेंज में बनाया गया है, जो मार्केट में उतरने से पहले ही बाकी मॉडल्स को टक्कर दे रहा है। जिनमे ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब, सिंपल वन और एथर 450एक्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – ₹10 से भी कम के खर्च में 100 किलोमीटर चलेगी यह electric bike, जाने इसकी कीमत
टीवीएस नई मोटरसाइकिल (TVS New Bike)
अगले माह 6 जुलाई को TVS Motor Company भी अपनी नई मोटरसाइकिल TVS Ronin 225 या Zeppelin R लॉन्च करने जा रही है। TVS की आने वाली यह बाइक क्रूजर catagory की होगी और इसमें सर्कुलर हेडलैंप, रेट्रो स्टाइल का राउंड कंसोल और साथ में 223cc का सिंगल सिलेंडर इंजन होगा, जो कि 20bhp की पॉवर और 20Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक की कीमत अभी बताई नहीं है, अनुमान है कि इसका खुलासा 6 जुलाई को होगा।
बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर (BMW G310 RR)
लग्जरी कार और दमदार बाइक बनाने वाली कंपनी BMW G310 RR भी आगामी 15 जुलाई को एक और कम दाम की bike लॉन्च करने वाली है। इस sports bike में dual शार्क फिन एलईडी टेललाइट, एडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फोर्क, क्लिप ऑन हैंडलबार, और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत और भी कई खास फीचर्स शामिल हैं।